CBD Oil पर मीरा चोपड़ा का सवाल, कहा- 'अगर अवैध है, तो ऑनलाइन कैसे मौजूद'
Advertisement

CBD Oil पर मीरा चोपड़ा का सवाल, कहा- 'अगर अवैध है, तो ऑनलाइन कैसे मौजूद'

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: अभिनेत्री मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है. बुधवार शाम को मीरा ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीदारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है.

  1. मीरा चोपड़ा ने कैनाबिस ऑयल पर उठाए सवाल
  2. मीरा चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल अकांउट से किया ट्वीट
  3. कहा, भारत में अवैध है, तो ऑनलाइन बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है
  4.  

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल अकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बस यूं ही पूछ रही हूं अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री कैसे हो रही है. मैंने अमेजन पर भी इसे मौजूद पाया है. अगर यह अवैध या गैरकानूनी है, तो फिर कोई नियम क्यों नहीं है? हैशटैगसीबीडीऑयल.'fallback

मीरा ने यह सवाल उस वक्त उठाया है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच की जा रही है और जिसके मद्देनजर अब तक बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकारों के नामों का पर्दाफाश हो चुका है.  

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news