कैंसर से जान गंवाने वाली एक्ट्रेस Divya Chouksey ने मौत के कुछ घंटे पहले किया था ऐसा पोस्ट
अपने निधन से कुछ घंटे पहले दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) ने अपने इंस्टाग्राम फालोवर्स के लिए एक दिल तोड़ देने वाला नोट पोस्ट किया.
- दिव्या चोकसी का कैंसर से हुआ निधन
- अपनी मौत के चंद घंटे पहले लिखा पोस्ट
- अपने फैंस को कहा 'अलविदा'
Trending Photos

नई दिल्ली: अभिनेत्री दिव्या चोकसी (Divya Chouksey) का रविवार को निधन हो गया. चोकसी को फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' के लिए जाना जाता है. चोकसी के निधन की पुष्टि अभिनेता साहिल आनंद द्वारा उनके वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक शोक संदेश से हुई है. लेकिन दिव्या के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी लास्ट पोस्ट काफी वायरल हो रही है. अपने निधन से कुछ घंटे पहले दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम फालोवर्स के लिए एक दिल तोड़ देने वाला नोट पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है.