शेर के मुंह पर केक लगाने वाले VIDEO पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'नर्क में सड़ोगे'
trendingNow1540042

शेर के मुंह पर केक लगाने वाले VIDEO पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'नर्क में सड़ोगे'

बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग शेर के मुंह पर केक मारते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखकर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को काफी तेज गुस्सा आ गया है... 

शेर के मुंह पर केक लगाने वाले VIDEO पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'नर्क में सड़ोगे'

नई दिल्ली: बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग शेर के मुंह पर केक मारते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को काफी तेज गुस्सा आ गया है. हमेशा ही रवीना टंडन को जानवरों के लिए आवाज उठाते देखा जाता है लेकिन इस वीडियो में होने वाली हरकत के बाद रवीना ने ट्वीट करके नाराजगी जताई है.

कई सालों से रवीना फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. हर मुद्दे पर रवीना अपने विचार रखने से भी पीछे नहीं हटतीं. ऐसे में एनिमल लवर रवीना के सामने जब यह वीडियो आया तो उनके रहा नहीं गया और ऐसी हरकत करने वालों के लिए काफी भड़कते हुए पोस्ट लिखा है. देखिए यह पोस्ट...

रवीना टंडन ने अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हारे हुए लोगों की दयनीय अवस्था... ये लोग नर्क में सड़ेंगे. कई बार मैं यह चाहती हूं कि लोगों का कर्म हमारी 'नागिन' मूवी की तरह उनके सामने आए...दर्दनाक मौत नसीब हो.' 

बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर 5 जून के दिन शेयर किया गया था. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वीडियो में मौजूद हर शख्स को अपने चेहरे पर केक मारने की जरूरत है.' तबसे ही यह वीडियो वायरल होना शूरू हो गया था. अब तक इस वीडियो को लाखों बार शेयर किया जा चुका है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news