Video: हीरोइन ने दिखाया थोड़ा लाड़ और अचानक जिराफ ने कर लिया French KISS
Advertisement
trendingNow1566393

Video: हीरोइन ने दिखाया थोड़ा लाड़ और अचानक जिराफ ने कर लिया French KISS

रिया ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया हैं. 

फोटो साभार @riyasendv/Instagram
फोटो साभार @riyasendv/Instagram

नई दिल्‍ली: एक्‍ट्रेस रिया सेन पिछले कुछ सालों से फिल्‍मों से भले ही दूर रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. अपनी बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें वह सोशल मीडिया पर अक्‍सर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों रिया अफ्रीका में मजेदार वेकेशन मना रही हैं. वैसे तो इस वेकेशन की उनके पास कई यादें होंगी लेकिन एक वाकया उनके साथ ऐसा हो गया है कि शायद शायद उन्‍होंने भी कभी सोचा न हो. दरअसल रिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो केन्‍या का है, जहां रिया एक ज़ू में घूमने गईं. 

वीडियो में दिख रहा है कि रिया एक जिराफ को प्‍यार कर रही हैं. जिराफ अपनी गर्दन आगे बढ़ाता है और रिया के मुंह को चाटने लगता है. शुरुआत में तो रिया इसके लिए तैयार थीं कि अचानक जिराफ ने उनका मुंह कुछ ज्‍यादा ही चाट लिया. जिसके बाद रिया जोर से हंसते हुए वहां से भागते हुए नजर आईं. उनके साथ खड़ा उनका साथी भी इसे देखकर हंसने लगा. आप भी देखें यह मजेदार वीडियो.

 

 
 
 
 

 

 

 
 
 

French kiss in Kenya #love #instagood #happy #beautiful

A post shared by (@riyasendv) on

 

बता दें कि 'कयामत' और 'झंकार बीट्स' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं रिया पिछले कुछ समय से वेब शोज का हिस्‍सा बनीं हुई हैं. रिया ने 2 साल पहले अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी थी, जो काफी जल्‍दबाजी में की गई थी. रिया, मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी. रिया ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;