नहीं रहीं मिनी माउस को आवाज देने वाली रसी टेलर, 75 साल की उम्र में हुआ निधन
Advertisement

नहीं रहीं मिनी माउस को आवाज देने वाली रसी टेलर, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

साल 1986 से टेलर ने टीवी श्रृंखला, फिल्मों और थीम पार्को के लिए मिकी माउस की साथी मिनी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी.

1986 में मिनी के किरदार को आवाज देने के लिए 200 उम्मीदवारों में से टेलर चुनी गई थीं (फोटो साभारः इंस्टाग्राम, डिज्नी)

नई दिल्ली: तीन दशकों से अधिक समय तक एनिमेशन फिल्मों की किरदार मिनी माउस को अपनी आवाज देने वाली अभिनेत्री रसी टेलर का निधन हो गया है. वह 75 साल की थीं. अभिनेत्री का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में हुआ. बीबीसी ने रविवार को द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के हवाले से यह जानकारी दी. साल 1986 से टेलर ने टीवी श्रृंखला, फिल्मों और थीम पार्को के लिए मिकी माउस की साथी मिनी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी.

रसी को श्रद्धांजलि
डिज्नी चैनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बॉब आइगर ने रसी को श्रद्धांजलि दी. आइगर ने कहा, "30 सालों से अधिक समय तक के लिए दुनियाभर के लाखों लोगों का मनोरंजन करने के लिए दोनों ने साथ में काम किया- इस साझेदारी ने मिनी को एक ग्लोबल आइकॉन बनाया और रसी को डिज्नी लिजेंड बनाया, जिन्हें हर जगह डिज्नी प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला. उनका काम आने वाली पीढ़ियों का भी मनोरंजन करती रहेगी और उन्हें प्रेरित करती रहेगी."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

“Minnie Mouse lost her voice with the passing of Russi Taylor. For more than 30 years, Minnie and Russi worked together to entertain millions around the world—a partnership that made Minnie a global icon and Russi a Disney Legend beloved by fans everywhere. We’re so grateful for Russi’s talent as well as the tremendous spirit and great joy she brought to everything she did. It was a privilege to have known her and an honor to have worked with her, and we take comfort in the knowledge that her work will continue to entertain and inspire for generations to come. Russi will be sorely missed and our hearts go out to her family and friends, along with our deepest condolences.” – Bob Iger

A post shared by Disney (@disney) on

साल 1986 में मिनी के किरदार को आवाज देने के लिए 200 उम्मीदवारों में से टेलर चुनी गई थीं. डिज्नी के लिए काम करते हुए टेलर की मुलाकात वाल्ने एल्वइन से हुई. वाल्ने ने साल 1977 से मिकी माउस के किरदार को अपनी आवाज दी. दोनों ने साल 1991 में शादी की और साल 2009 में वाल्ने के निधन होने के समय तक दोनों साथ रहे. टेलर ने कई अन्य क्लासिक टीवी एनिमेटेड सीरीज के किरदारों को भी अपनी आवाज दी है जैसे कि 'टेलस्पिन', 'द लिटिल मर्मेड', 'बल लाइटइयर ऑफ स्टार कमांड' और 'द सिम्पसन्स.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news