राजकुमार राव की फिल्म 'ओमेर्टा' के एडिटर का निधन, हंसल मेहता ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow1509189

राजकुमार राव की फिल्म 'ओमेर्टा' के एडिटर का निधन, हंसल मेहता ने जताया शोक

हंसल मेहता और ओनिर ने फिल्म संपादक आदित्य वारियर के निधन पर शोक जताया है. 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : फिल्म निर्माताओं हंसल मेहता और ओनिर ने रविवार को फिल्म संपादक आदित्य वारियर के निधन पर शोक जताया है. आदित्य ने कई फिल्मों का संपादन किया था. वारियर के साथ ओमेर्टा में काम कर चुके मेहता ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'ओमेर्टा' का संपादन और मेरे काम के लिए विजुअल प्रमोशन करने वाले आदित्य वारियर का निधन हो गया है. दुखद खबर. वह अच्छे इंसान, महान सहकर्मी और शानदार संपादक थे. उन्हें मृत बताना अजीब और बुरा लग रहा है.'

मेहता ने कहा कि वारियर और उनकी टीम ने 'ट्रैप्ड', 'मंटो', 'रमन राघव 2.0' और 'मसान' जैसी कई शानदार फिल्मों के ट्रेलर्स तैयार किए थे. 

Omerta: राजकुमार राव का खतरनाक रूप देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें फिल्म का दूसरा ट्रेलर

ओनिर ने मेहता की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. स्तब्ध और दुखी हूं. आदित्य वारियर ने मेरी फिल्म 'आई एम' के प्रोमोज का संपादन किया था और उनके साथ काम करके अच्छा लगा था. संपादन की अच्छी समझ के साथ-साथ विनम्र. बहुत जल्दी चले गए.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;