30 साल बाद एक ही फ्रेम में होंगे आमिर खान और रजनीकांत, जयपुर में चल रही है शूटिंग
Advertisement
trendingNow12556021

30 साल बाद एक ही फ्रेम में होंगे आमिर खान और रजनीकांत, जयपुर में चल रही है शूटिंग

Aamir Khan इन दिनों जयपुर में हैं. वो वहां पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' की शूटिंग में बिजी है. ये शूटिंग 10 दिनों तक पिंक सिटी में ही चलेगी. इसमें रजनीकांत के साथ आमिर 30 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे.

आमिर खान और रजनीकांत

Aamir Khan Shruti Haasan Coolie Film: श्रुति हासन और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपकमिंग फिल्म 'कुली' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए श्रुति और आमिर पिंक सिटी जयपुर में हैं. इस मूवी में तमिल सिनेमा के दिग्गज रजनीकांत लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है.

पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखेंगे आमिर-श्रुति
खास बात है कि इस फिल्म में श्रुति हासन और आमिर खान पहली बार पर्दे पर साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति हासन ने गुरुवार को जयपुर में आमिर खान के साथ शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म की शूटिंग विजाग और चेन्नई के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी की गई है. 

 

33 साल के 'पंचायत' फेम 'दामाद जी' आसिफ खान बनें दूल्हा, लेडीलव जेबा को चूमा, निकाह PHOTOS

10 दिनों तक जयपुर में होगी शूटिंग
'कुली' के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर चुकी श्रुति इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. कनगराज 'विक्रम', 'कैथी' और 'लियो' जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार 'कुली' की टीम फिलहाल जयपुर में 10 दिनों तक शूटिंग करेगी, जिसमें फिल्म के अहम सीन शूट किए जाएंगे. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

 

'कुली' में रजनीकांत, श्रुति हासन और आमिर खान के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन समेत अन्य सितारे नजर आएंगे. सन पिक्चर्स निर्मित 'कुली' में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया. मल्टीस्टारर 'कुली' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

 

30 साल बाद आमिर-रजनीकांत साथ-साथ
दिलचस्प बात है कि इस फिल्म में आमिर खान करीबन 30 साल बाद रजनीकांत के साथ एक ही फ्रेम में दिखेंगे. ये दोनों 1995 में एक्शन फिल्म आतंक ही आतंक में साथ आए थे. इसमें इन दोनों के अलावा जूही चावला, पूजा बेदी, ओम पुरी, अर्चना जोगलेकर जैसे कई कलाकार थे.

 

 

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news