Alia Bhatt के मम्मी बनते ही पैपराजी ने Varun Dhawan से पूछा कब बनेंगे पापा, बोले- तो क्या मैं भी प्रोडक्शन...
topStories1hindi1552055

Alia Bhatt के मम्मी बनते ही पैपराजी ने Varun Dhawan से पूछा कब बनेंगे पापा, बोले- तो क्या मैं भी प्रोडक्शन...

Alia Bhatt और वरुण धवन हाल ही में एक इवेंट में एक साथ गए. इस दौरान मीडिया ने वरुण धवन ने फैमिली प्लानिंग को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि एक्टर पहले तो शर्म से लाल हो गए. इसके बाद ऐसा जवाब दिया कि उनका बयान वायरल हो रहा है.

 

Alia Bhatt के मम्मी बनते ही पैपराजी ने Varun Dhawan से पूछा कब बनेंगे पापा, बोले- तो क्या मैं भी प्रोडक्शन...

Alia Varun at Zee Cine Awards 2023: वरण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को 2 साल हो चुके हैं. इन दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह भी मनाई. वहीं अब वरुण धवन अपनी डेब्यू हीरोइन आलिया भट्ट के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन के अनाउंसमेंट में पहुंचे. इस दौरान इन दोनों सितारों से पैपराजी ने कई सवाल पूछे. लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसे सुनकर वरुण और आलिया शॉक्ड हो गए. इसके बाद वरुण ने जो भी कहा उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


लाइव टीवी

Trending news