Entertainment News: बॉलीवुड में भूचाल, अनुभव सिन्हा ने छोड़ी इंडस्ट्री तो इन फिल्ममेकर्स ने भी दिया साथ
सुशांत सिंह के निधन के बाद से बॉलीवुड में जैसे भूचाल सा आ गया है. नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है और इस कड़ी में अनुभव सिन्हा ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
- बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस तेज
- अनुभव सिन्हा ने दिया बॉलीवुड से इस्तीफा
- हंसन मेहता ने भी कही ये बड़ी बात
Trending Photos

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर बहस और तगड़ी हो गई है. बॉलीवुड का असली चेहरा अब सबके सामने आ रहा है. कंगना रनौत के बाद जो इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं वो हैं निर्देशक अनुभव सिन्हा. अनुभव ने अब एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बॉलीवुड से इस्तीफा देने की बात कर दी है.
जी हां, अनुभव सिन्हा बॉलीवुड में चल रहे परिवारवाद, वंशवाद जैसी चीजों से अब तंग आ चुके हैं. उन्होंने इस कड़ी में बॉलीवुड से इस्तीफा देकर एक मुहिम शुरू कर दी है. अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत हो गया, मैं बॉलीवुड से अपना इस्तीफा दे रहा हूं.' अनुभव ने इस बड़े ऐलान के साथ अपना ट्विटर प्रोफाइल भी बदल दिया है. उन्होंने अपने नाम के आगे लिख दिया है नॉट बॉलीवुड.
अनुभव सिन्हा की इस मुहिम के साथ कुछ और फिल्ममेकर्स भी साथ आ गए हैं. सुधीर मिश्रा ने भी अनुभव का समर्थन किया है. सुधीर ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या है ये बॉलीवुड, मैं तो उस सिनेमा का हिस्सा बनने आया था जहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, बिमल रॉय, जावेद अख्तर, गुलजार, शेखर कपूर, केतन मेहता जैसे लोग काम करते हैं. मैं हमेशा इसी इंडस्ट्री के साथ रहने वाला हूं.'
I didn't know why I came. I just wanted to make movies. I have just started figuring out why though. https://t.co/bTkNB9iYGw
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
चलो दो लोग BOLLYWOOD से बाहर। अपन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में रह के फ़िल्में बनाएँगे।
यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो। https://t.co/gimZWCIKgK— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
हंसल मेहता ने भी इन फिल्ममेकर्स का समर्थन करने के साथ कहा है, 'मैंने भी बॉलीवुड छोड़ दी. वैसे ये पहले भी कभी अस्तित्व में नहीं था.' सुधीर और हंसल मेहता के इस कदम से अनुभव बेहद खुश हैं. अनुभव ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'चलो दो लोग और बॉलीवुड से बाहर, अपन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रह कर फिल्में बनाएंगे.'
Chalo Ek Aur aaya. Sun lo bhaiyon. Ab jab aap Bollywood ki baat kar rahe go to hamaari baat nahin kar rahe. https://t.co/xvCCg5TmEt
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
अनुभव ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'चलो एक और आया. सुन लो भाईयों. अब जब आप बॉलीवुड की बात कर रहे हो तो हमारी बात नहीं कर रहे हो.'
अनुभव सिन्हा की इस मुहिम के साथ देखना होगा बॉलीवुड का और कौन सा चेहरा जुड़ता है. आपको बता दें सुशांत सिंह के निधन के बाद से अनुभव सिन्हा लगातार सलमान खान और उनके परिवार वालों पर आरोप लगा रहे हैं, कि कैसे खान परिवार ने उनका करियर खत्म करने की कोशिश की थी.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें
More Stories