सुशांत सिंह राजपूत पर बरसी 'केदारनाथ' की कृपा, मिले 12 फिल्मों के ऑफर
topStories1hindi487161

सुशांत सिंह राजपूत पर बरसी 'केदारनाथ' की कृपा, मिले 12 फिल्मों के ऑफर

बीते साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई फिल्म ''केदारनाथ'' के बाद से ही सुशांत लगातार नई स्क्रिप्ट पढ़ने और फिल्में साइन करने में व्यस्त हैं...

सुशांत सिंह राजपूत पर बरसी 'केदारनाथ' की कृपा, मिले 12 फिल्मों के ऑफर

नई दिल्ली: बीते साल के अंतिम महीने में सामने आई फिल्म ''केदारनाथ'' इसके दोनों एक्टर्स के लिए लकी साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो जोरदार कमाई की ही इसके साथ ही फिल्म से डेब्यू करने वाली सारा अली खान लोगों के दिलों पर छा गईं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की तो लॉटरी निकलती नजर आ रही है. क्योंकि इस फिल्म के बाद से अब तक सुशांत को एक दर्जन यानी 12 फिल्मों के ऑफर मिल चुके है. 


लाइव टीवी

Trending news