नई दिल्ली: क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) और गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) उन लोगों में शामिल थे, जो मुंबई के पुलिस छापेमारी में पकड़े गए. उनकी मैनेजमेंट टीम के द्वारा अब सोमवार रात को हुई घटनाओं के संबंध में बयान जारी किए हैं.
पंजाबी गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की टीम ने कहा, 'गुरु रंधावा ने उसी सुबह दिल्ली लौटने से पहले अपने करीबी दोस्तों के साथ डिनर के लिए वहां कदम रखा था, कल रात अनजाने में हुई घटना पर उन्हें गहरा दुख हुआ है.' इस बयान में आगे कहा गया है, 'दुर्भाग्य से, वह रात के कर्फ्यू के स्थानीय अधिकारियों के फैसले से अवगत नहीं थे, लेकिन अब वह सरकारी अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी नियमों के अनुरूप रहेंगे. वह भविष्य में सभी एहतियाती कदम उठाकर सरकारी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल को निभाने का वादा करते हैं. अब तक, वह कानून का पालन करने वाले नागरिक रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.'
वहीं सुरेश रैना की टीम ने भी यह बताया है कि छापेमारी के दौरान क्रिकेटर क्लब में क्यों मौजूद थे. उन्होंने बयान में कहा, 'सुरेश एक शूट के लिए मुंबई में थे, जो एक थोड़ा लेट हो रहा था. एक मित्र द्वारा उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्हें स्थानीय समय और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी. दुर्भाग्यपूर्ण और अनजाने में हुई घटना पर उन्हें पछतावा हुआ है. उन्होंने हमेशा नियमों का पालन किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.'
मुंबई पुलिस ने क्लब में मौजूद 34 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है.