नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आजकल टीवी के रियलिटी गेम शो 'केबीसी सीजन 9' को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो के इस सीजन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला जितना केबीसी के पिछले सीजन्स को मिला. आज भी कई लोग इस कार्यक्रम को काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं शुक्रवार को 'केबीसी' के स्पेशल सेगमेंट नई चाह, नई राह में पहुंचे डॉ. सुब्रोदो दास का साथ देने के लिए यहां तापसी पन्नू पहुंची थी.
बता दें, डॉ. सुब्रोदो दास, वडोदरा, गुजरात के रहने वाले हैं और वह लाइफलाइन फाउंडेशन के संस्थापक है. इतना ही नहीं उन्हें हाइवे मसीहा के नाम से भी जाना जाता है. यहां सुब्रोदो का साथ देने के लिए पहुंची तापसी ने बिग बी के साथ फिल्म 'पिंक' की यादों को ताजा किया और डॉ. सुब्रोदो के साथ तापसी ने काफी अच्छे से खेल को खेला.

शो का यह एपिसोड रोड सेफ्टी को लेकर था और इसमें डॉ. सुब्रोदो ने अपने साथ हुए हादसे के बाद वह किस तरह से हाइवे मसीहा बने इसके बारे में बताया.

शो के दौरान डॉ. सुब्रोतो के साथ बिग बी ने रोड सेफ्टी को लेकर बात की और लोगों से रोड पर ध्यान से गाड़ी चलाने की अपील की. तापसी ने भी अपनी एक फिल्म का जिक्र करते हुए रोड सेफ्टी पर बात की.

शो में फिर से अमिताभ से मुलाकात करके तापसी काफी खुश दिखाई दीं और शो के दौरान अमिताभ बच्चन और तापसी ने काफी बातें की और रोड सेफ्टी को लेकर डिस्कशन किया.