सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब इरफान खान का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ मेमोरियलाइज्ड, भावुक हुए फैंस
topStories1hindi707464

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब इरफान खान का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ मेमोरियलाइज्ड, भावुक हुए फैंस

29 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया था. अब इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट मेमोरियलाइज्ड मार्क कर दिया है. 

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब इरफान खान का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ मेमोरियलाइज्ड, भावुक हुए फैंस

नई दिल्ली: साल 2020 जहां दुनिया में कोरोना वायरस के कारण बुरा माना जा रहा है वहीं  बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी यह साल काफी बुरा साबित हुआ है. जहां एक तरफ लंबे समय तक शूटिंग बंद रहने से कलाकारों का नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी ओर फिल्मों की रिलीज रुकने से भी इंडस्ट्री को घाटा हुआ. लेकिन इस सबसे बड़ा नुकसान हुआ इस साल हमने कई बड़े कलाकारों को खो दिया. ऐसा ही एक नाम हैं दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का. इंस्टाग्राम ने इरफान खान को सम्मान देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 


लाइव टीवी

Trending news