प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की एक पोस्ट में लिखा कि पहली शूटिंग. पहला दिन. पहला क्लैप. हम इस खूबसूरत सफर पर एक साथ जाने के लिए तैयार हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में स्टार किड्स का डेब्यू होना बड़ी खबर होती हैं. श्रीदेवी से लेकर सैफ अली खान तक के बच्चों ने पिछले साल इंडस्ट्री में एंट्री मार ली है. अब इस लिस्ट में एक्शन स्टार सुनील शेट्टी के बेटे का नाम भी जुड़ गया है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यह साल 2018 की हिट तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है.
प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की एक पोस्ट में लिखा कि पहली शूटिंग. पहला दिन. पहला क्लैप. हम इस खूबसूरत सफर पर एक साथ जाने के लिए तैयार हैं. बहुत कुछ है. अहान शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला, मिलन लुथरिया और तारा सुतारिया.
अहान शेट्टी के डेब्यू का हुआ ऐलान, साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर
First Shoot
First Day
First ClapWe are ready to embark on this beautiful journey together Here’s to many more #AhanShetty #SajidNadiadwala @milanluthria @tarasutariaa @WardaNadiadwala @foxstarhindi pic.twitter.com/dUBYCzDwX0
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) August 6, 2019
ड्रामा फिल्म 'आरएक्स 100' के तेलुगू संस्करण में कार्तिकेय गुम्माकोंडा और पायल राजपूत ने काम किया था. रीमेक का निर्देशन मिलन लुथरिया द्वारा किया जा रहा है. अहान शेट्टी की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है और इसे फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा पेश किया गया है.