NMACC Launch: अंबानी के इवेंट में बेटी आराध्या के साथ ऐसे पहुंचीं बच्चन परिवार की बहू, हर तरफ हो रहे लुक के चर्चे
topStories1hindi1634621

NMACC Launch: अंबानी के इवेंट में बेटी आराध्या के साथ ऐसे पहुंचीं बच्चन परिवार की बहू, हर तरफ हो रहे लुक के चर्चे

Aishwarya Rai आराध्या के साथ NMACC Launch में पहुंचीं. एक्ट्रेस इस मौके पर डॉर्क ग्रीन कलर का सूट पहनकर पहुंचीं. ऐश्वर्या इस सूट में बला की सुंदर लग रही हैं.

 

NMACC Launch: अंबानी के इवेंट में बेटी आराध्या के साथ ऐसे पहुंचीं बच्चन परिवार की बहू, हर तरफ हो रहे लुक के चर्चे

Aishwarya Rai Aaradhya Look: बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस भले ही अब कम फिल्मों में आती हैं लेकिन किसी इवेंट या फिर अवॉर्ड फंक्शन में आकर अपनी खूबसूरती से हर किसी को मोह लेती हैं. मुंबई में आयोजित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च (NMACC Launch) में ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या के साथ पहुंचीं. एक्ट्रेस इस मौके पर डॉर्क ग्रीन कलर का सूट पहने नजर आईं. ऐश्वर्या इस सूट में इतनी बला की सुंदर लग रही हैं कि फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.


लाइव टीवी

Trending news