ऐश्वर्या राय ने शेयर की अमिताभ बच्चन के साथ आराध्या की ये प्यारी सी तस्वीर
बिग बी के प्रशंसकों के साथ आराध्या की यह तस्वीर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के दिलों को भी भा गई.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) अपने 'दादा जी' यानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) साथ पोज देते नजर आ रही है. शनिवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर यह प्यारी सी तस्वीर छाई रही. ऐश्वर्या ने 11 अक्टूबर को बिग बी के 77वें जन्मदिन के अवसर पर यह तस्वीर पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस तस्वीर में बिग बी आराध्या को अपनी गोद में बैठाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दादा और पोती की ये जोड़ी तस्वीर में ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने अपने ससुर को उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा, "पा-दादाजी को 77वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर आप पर सदा अपनी कृपा बनाए रखें और आपको सदा प्यार देते रहें."
बिग बी के प्रशंसकों के साथ उनकी यह तस्वीर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के दिलों को भी भा गई. अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा, "बहुत ही प्यारी तस्वीर है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पिक्चर ऑफ द ईयर-दादा की पोती."
More Stories