अजय देवगन घर लाए अपनी ड्रीम कार, देश की सबसे महंगी इस कार की कीमत जानकर उड़ा जाएंगे होश!
Advertisement
trendingNow1567828

अजय देवगन घर लाए अपनी ड्रीम कार, देश की सबसे महंगी इस कार की कीमत जानकर उड़ा जाएंगे होश!

लेकिन अब अजय ने अपनी ड्रीम कार खरीद ली है. जी हां! अजय देवगन ने देश की सबसे महंगी कार को खरीद कर सबको हैरत में डाल दिया है... 

अजय देवगन घर लाए अपनी ड्रीम कार, देश की सबसे महंगी इस कार की कीमत जानकर उड़ा जाएंगे होश!

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के कारों के शौक से तो उनका हर फैन वाकिफ है. यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि उनकी गैराज में पहले से ही उनके गैराज में कीमती से कीमती गाड़ियों का जखीरा है. Land Rover Range Rover, MINI Cooper, BMW Z4 के साथ कई महंगी गाड़ियां उनके कलेक्शन की रिचनेस बताती हैं. लेकिन अब अजय ने अपनी ड्रीम कार खरीद ली है. जी हां! अजय देवगन ने देश की सबसे महंगी कार को खरीद कर सबको हैरत में डाल दिया है. 

अजय देवगन ने हाल ही में देश की सबसे महंगी SUV कार खरीदकर अपने कार कलेक्शन में चार चांद लगा दिए हैं. उन्होंने अब Rolls Royce Cullinan को भी अपने घर का सदस्य बना लिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने बीते कई महीने पहले यह कार बुक कराई थी.

fallback

आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि अजय देवगन को यह कार कितनी पसंद थी कि उन्हें इसके लिए लंबा इंतजार करने से भी कोई शिकायत नहीं रही. कंपनी की वेबसाइट पर इस कार की शो रूम कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. लेकिन यह इसके बेस मॉडल की कीमत है. जरूरतों के हिसाब से सुविधा बनाने में यह फिल्म महंगी हो गई है. 

कस्टमर की जरूरत के अनुसार बनती है कार 
रॉल्स रॉयज की यह खासियत है कि वह हर कस्टमर की जरूरत के हिसाब से ही कार को बनाती है. इसलिए इसके लिए सभी को थोड़ा इंतजार करना होता है. शायद अजय की भी अपनी नई कार को लेकर कुछ ऐसी ही ख्वाहिशें होंगी जिसके चलते उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. लेकिन खुशी की बात यह है कि अब अजय को उनकी कार मिल गई है. 

अजय से पहले इनके पास है यह कार
बता दें कि अजय देवगन से पहले मुकेश अंबानी भी यह कार अपनी गैराज में शामिल कर चुके हैं. उनके बाद टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार भी इस कार को ले चुके हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news