Ajay Devgn ने धारावी के लिए लगाई मदद की गुहार, किया इमोशनल TWEET
Advertisement

Ajay Devgn ने धारावी के लिए लगाई मदद की गुहार, किया इमोशनल TWEET

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के निवासियों के लिए आगे आए अजय देवगन

Ajay Devgn ने धारावी के लिए लगाई मदद की गुहार, किया इमोशनल TWEET

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सभी से अपील की है कि वे मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के निवासियों के लिए दान करें, जो शहर में कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है. अजय देवगन ने खुद 700 परिवारों की जिम्मेदारी ली है.

उन्होंने ट्वीट किया, "धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है. कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं. कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलप्ध कराए जा रहे हैं. हम (एडीएफ) 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं. मैं लोगों से विनती करता हूं कि आगे आए और डोनेट करें."

आपको बता दें कि इन दिनों लगातार अजय देवगन कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. शुरुआत में ही अजय देवगन ने करीब 10 करोड़ रुपए का दान पीएम केयर फंड में दिया था. इसके बाद वह कई तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक योद्धा की तरह खड़े हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news