Rudra - The Edge of Darkness: OTT पर भी छाएंगे 'सिंघम', 'रुद्र' बन Ajay Devgn दिखाएंगे जलवा
अजय देवगन (Ajay Devgn) अब ओटीटी के भी 'सिंघम' बनने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी एक वेब सीरीज की घोषणा की है. पहली बार उन्हें उनके फैंस ओटीटी पर देख पाएंगे.
Trending Photos

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद हैं. ऐसे में ओटीटी पर खूब फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं. इसी वजह से बड़े पर्दे के चेहरे भी ओटीटी की ओर मूव कर रहे हैं. इसी लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल हो गया है. बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वे एक वेब सीरीज के जरिए ओटीटी की दुनिया में अपनी शुरुआत करेंगे. इस वेब सीरीज का नाम 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' (Rudra – The Edge of Darkness) है.
इस हॉलिवुड सीरीज का रीमेक है 'रुद्र'
'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' (Rudra – The Edge of Darkness) हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा (Idris Elba) की हिट टीवी सीरीज 'लूथर' (Luther) का हिंदी रीमेक है. सीरीज को बीबीसी के साथ मिलकर अप्लाउज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा. 'स्कैम 1992' जैसी हिट वेब सीरीज अप्लाउज एंटरटेनमेंट (Applause Entertainment) के बैनर तले बनाई गई थी.
अजय ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
अप्लाउज अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की डेब्यू वेबसीरीज को बनाने जा रहा है. अजय देवगन ने इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है. अजय ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हॉटस्टार स्पेशल पर आने वाली 'रुद्र - द एज ऑफ डार्कनेस' जो कि एक क्राइम थ्रिलर है, इसकी घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही हैं. ये एक किलर वेब सीरीज होने वाली है.'
कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं अजय
बता दें, अजय देवगन (Ajay Devgn) काफी व्यस्त चल रहे हैं. अजय देवगन की पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं. एक्टर के साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर उनके पास काफी काम है. एक एक्टर के तौर पर उनकी फिल्मों में 'मैदान', 'आरआरआर', 'मेडे' जैसी कई सारी फिल्में हैं. वहीं एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी वे काफी बिजी हैं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस ने अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) प्रोड्यूस की है.
ये भी पढ़ें: शहनाज गिल हुई ट्रोल तो सिद्धार्थ शुक्ला को आया गुस्सा, सरेआम कह दी ये बात
More Stories