डांस करते-करते आकाश अंबानी ने किया श्लोका को KISS, दूल्हे-दुल्हन का रोमांटिक Video Viral
Advertisement
trendingNow1505758

डांस करते-करते आकाश अंबानी ने किया श्लोका को KISS, दूल्हे-दुल्हन का रोमांटिक Video Viral

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को हुई है, अब इस न्यूली मैरिड कपल का यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है...

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से अंबानी परिवार की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पहले सामने आए सारे रस्मो रिवाज और मौज मस्ती वाले वीडियोज को पीछे छोड़ दिया है. जी हां! दो दिन पहले एक दूसरे के साथ फेरे लेने वाले न्यूली मैरिड कपल आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का लिपलॉक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.  

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को हुई थी. इसके बाद 10 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. इस पार्टी में श्लोका गोल्डन कलर की गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं आकाश ब्लैक कलर के सूट में गॉर्जियस श्लोका के साथ काफी फब रहे थे. इस पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. देखिए यह रोमांटिक वीडियो...

इस वीडियो में आकाश और श्लोका कपल डांस कर रहे हैं. डांस करते-करते दोस्तों ने आवाज लगानी शुरु कर दी 'वी वांट किस' बस फिर क्या था आकाश ने डांस स्टैप्स के दौरान ही अपनी नई नवेली दुल्हन को KISS कर लिया. आकाश ने श्लोका के साथ लिपलॉक किया तो मेहमानों ने तालियां बजाकर इस कपल को दुआंए दीं. 

इस रोमांटिक पल के बाद आकाश अपने छोटे भाई अनंत भी अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ भाई भाभी को चियर करते नजर आ रहे हैं. राधिका और अनंत को अक्सर साथ में देखा जाता है. बता दें कि श्लोका और आकाश की इस ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Inside video of taimuralikhan

A post shared by Big Bollywood  on

बता दें कि आकाश-श्लोका की शादी समारोह में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी नजर आएं. वहीं 10 मार्च को मुंबई के जियो पार्क में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा, स्पोर्टस और राजनीति के जाने-माने चेहरे भी नजर आए हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news