Akshay Kumar हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए इस दौरान लोगों की नजरें एक्टर के एलईडी वाले बैग पर पड़ी. इस बैग को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पीठ पर टांगे हुए थे. जिसकी कीमत चर्चा में है.
Trending Photos
Akshay Kumar Bag Price: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान लोगों की नजरें एक्टर के एलईडी वाले बैग पर पड़ी. इस बैग को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पीठ पर टांगे हुए थे. इस बैग पर डिस्प्ले होती आंखों की वजह से ये बैग लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. अक्षय कुमार का ये बैग वाला वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो इस बैग की कीमत भी चर्चा में आ गई.
ब्लैक लुक में अक्षय कुमार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर का ट्राउजर, उसी रंग की टी-शर्ट और व्हाइट कलर के शूज पहने दिखे, इसके साथ ही लुक को सनग्लास से कंप्लीट किया. अक्षय ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो सभी को वेव किया.
अक्षय कुमार की बैग की कीमत
अक्षय जैसे ही पीछे पलटे को उनका क्लासी बैग भी कैमरे में कैद हो गया. इस बैग में रेड कलर की एलईडी आईज भी डिस्प्ले हो रही है. इस बैग में बनी आंखें चमचमाती दिखीं. इस बैग को जिस जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. ऐसे में इस बैग की कीमत भी चर्चा में बनी हुई है. इस एलईडी वाले बैग की कीमत 9 हजार रुपये से शुरू होकर 35 हजार रुपये तक की है. लेकिन अक्षय कुमार इस वीडियो में जो बैग टांगे हुए दिखे वो हाई प्राइज वाला ही है
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
इस बैगपैक के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो यूजर्स लगातार कमेंट करने लगे. आपको बता दें, अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म का 'ओह माय गॉड- ओएमजी-2' (OMG2) का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है. आपको बता दें, अक्षय कुमार की बीते कुछ वक्त से लगातार एक के बाद एक 6 फिल्में फ्लॉप गई हैं. इन फिल्मों के फ्लॉप होने से अक्षय कुमार के हाथ से कई फिल्में निकली हैं.