Akshay Kumar Marathi Debut: एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे अक्षय कुमार! अपनी पहली मराठी फिल्म में निभा रहे हैं इस महान राजा का किरदार
Akshay Kumar, अपनी फिटनेस और काम में स्फूर्ति के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद यह 'खिलाड़ी' अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए तैयार है. अक्षय अपनी पहली मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं जिसमें वो एक महान राजा का किरदार निभाने वाले हैं...
Trending Photos

Vedat Marathe Veer Daudale Saat, उस मराठी फिल्म का नाम है, जिससे बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' (Khiladi), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिन्दी फिल्मों के बाद मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी पहली मराठ फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं और इस फिल्म में वो जिस महान राजा का किरदार निभाने वाले हैं, उसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. बता दें कि 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला शिड्यूल आज यानी 6 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गया है. आइए इस फिल्म के बारे में और जानते हैं और पता करते हैं कि अक्षय कुमार अपनी पहली मराठी फिल्म में किस तरह का किरदार निभाने वाले हैं...
मराठी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं Akshay Kumar
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जिन्हें हिन्दी फिल्मों की दुनिया में किसी परिचय की जरूरत नहीं है, अब एक नई इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने जा रहे हैं. हिन्दी सिनेमा के बाद अब अक्षय मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. उनकी पहली मराठी फिल्म का नाम 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' (Vedat Marathe Veer Daudale Saat) है.
आज मराठी फ़िल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है।मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माँ जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा !
आशीर्वाद बनाए रखियेगा। pic.twitter.com/MC50jCdN8Z— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 6, 2022
फिल्म में निभा रहे हैं इस महान राजा का किरदार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस फिल्म के बारे में सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी है. एक्टर ने बताया है कि वो अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' (Vedat Marathe Veer Daudale Saat) की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय छत्रपति शिवाजी महाराज' (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का किरदार निभा रहे हैं.
बता दें कि ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी और इसे महेश मंजरेकर (Mahesh Manjrekar) डायरेक्ट कर रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.
More Stories