2.0 Trailer लॉन्‍च पर बोले अक्षय कुमार, '.. इतना मेकअप तो पूरी जिंदगी नहीं किया था'
Advertisement
trendingNow1464975

2.0 Trailer लॉन्‍च पर बोले अक्षय कुमार, '.. इतना मेकअप तो पूरी जिंदगी नहीं किया था'

अक्षय कुमार ने इस मौके पर कहा, 'यह एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. इसके लिए लगभग 4 घंटे का मेकअप करने की जरूरत थी और दूसरा डेढ़ घंटा इसे छुटाने में लगता था.'

अक्षय कुमार फोटो साभार IANS.

चेन्नई: बॉलीवुड और साउथ की इंडस्‍ट्री के दो बड़े सुपरस्‍टार अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्‍म '2.0' का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गया है. ट्रेलर में नजर आए जबरदस्‍त वीएफएक्‍स और एक्‍शन सीन्‍स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में रिलीज किए गए इस ट्रेलर में अक्षय काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अपने लुक पर अक्षय कुमार ने शनिवार को बताया कि '2.0' में उन्होंने अपने किरदार के लिए जितना मेकअप किया, उतना अपनी अब तक की जिंदगी में कभी नहीं किया था. शनिवार को चेन्नई में एक ग्रैंड इवेंट इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया.

ट्रेलर रिलीज के इस मौके पर यहां फिल्‍म '2.0' की पूरी स्‍टार कास्‍ट नजर आई. यहां तक की कमल हासन और 'बाहुबली' के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने भी वीडियो संदेश के माध्‍यम से इस फिल्‍म को सफलताओं की शुभकामनाएं दी. अक्षय कुमार इस फिल्‍म में पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं. साथ ही यह फिल्‍म उनके करियर की पहली साउथ इंडियन फिल्‍म भी है.

fallback

ट्रेलर रिलीज के मौके पर अक्षय कुमार और रजनीकांत कुछ इस अंदाज में नजर आए. (फोटो साभार IANS)

फिल्म के ट्रेलर के बारे में अक्षय ने कहा कि इस फिल्म में काम करना चुनौतीपूर्ण और मजेदार दोनों रहा है. इवेंट का लाइव टेलीकास्‍ट अक्षय ने अपने फेसबुक पेज पर भी किया. अक्षय ने दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच तमिल में अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने तमिल में बोलने के लिए दो घंटे का अभ्यास किया था. अक्षय ने कहा, "मैं शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता. मैं इस अवसर के लिए शंकर सर और लयका प्रोडक्शंस का आभारी हूं."

यहां देखें फिल्‍म '2.0' का ट्रेलर.

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. इसके लिए लगभग 4 घंटे का मेकअप करने की जरूरत थी और दूसरा डेढ़ घंटा इसे छुटाने में लगता था. मैंने अपने पूरे करियर में इतना सारा मेकअप नहीं किया.' यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news