कैटरीना से पहले 'टिप टिप बरसा पानी' से आलिया भट्ट ने लगाई इंटरनेट पर आग, VIDEO VIRAL
अपनी कई आगामी फिल्मों की व्यस्तता के बीच आलिया का यह जबरदस्त वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है...
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस हमेशा उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में उनका कोई भी वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाता है. इन दिनों आलिया कई बिग बजट फिल्में साइन करती दिखाई दे रही है. लेकिन उनकी आगामी फिल्मों की व्यस्तता के बीच आलिया ने एक वीडियो शेयर करके तहलका मचा दिया है. उनका यह जबरदस्त वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
खुशखबरी यह भी है कि इस वीडियो के साथ आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल को भी लॉन्च कर दिया है. आलिया भट्ट ने बुधवार को घोषणा की है कि वो जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रही हैं. इस बात की जानकरी आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को दिया है. देखिए यह वीडियो...
Something new, something fun, something on YouTube https://t.co/rKULIR7zIj
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 26, 2019
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर यू ट्यूब चैनल का लिंक शेयर करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट रवीना टंडन और अक्षय कुमार की साल 1994 में आई फिल्म मोहरा के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर थिरकती नजर आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर आलिया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'कुछ नया, कुछ मजेदार और कुछ यू ट्यूब पर.' गौरतलब है कि रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ इस गाने 'टिप टिप बरसा पानी' को रीक्रिएट करने जा रहे हैं.