Raha Kapoor की डिलीवरी के बाद Alia Bhatt ने पहली बार किया डांस परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस ने नये वीडियो में बताईं परेशानियां
Alia Bhatt Youtube Video: आलिया भट्ट ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में लाइव डांस परफॉर्मेंस की जो इसलिए खास थी क्योंकि बेटी राहा कपूर कि डिलीवरी (Raha Kapoor Birth) के बाद आलिया पहली बार स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. इसे तैयार करने में आलिया को क्या परेशानियां झेलनी पड़ीं, अपने नए यूट्यूब वीडियो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया...
Trending Photos
)
Alia Bhatt First Dance Performance after Delivery: आज अगर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज के नाम लिए जाएं, तो शायद सभी की जुबान पर पहला नाम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का होगा. आलिया थिएटर्स में तो तहलका मचाती ही हैं, साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. आलिया अपने यूट्यूब चैनल 'आलिया बी' (Alia Bhatt Youtube Channel Alia B) पर बहुत ज्यादा रेग्युलर तो नहीं हैं लेकिन उन्हें जब समय मिलता है, वो कुछ अच्छा और दिलचस्प शेयर कर देती हैं. हाल ही में, आलिया ने एक अवॉर्ड फंक्शन में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी जिसके चर्चे इसलिए भी ज्यादा हो रहे हैं क्योंकि हसीना का डिलीवरी (Alia Bhatt Pregnancy Delivery) के बाद ये पहला डांस परफॉर्मेंस था. इस दौरान एक्ट्रेस को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा है, उन्होंने अपने नए यूट्यूब वीडियो में बताया है...