Bollywood Weddings: इन एक्ट्रेसेस ने खूब बचाया पैसा! महंगी लोकेशन छोड़ घर में ही रचाई शादी, अपने आंगन से हुईं विदा
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जैसलमेर में होने वाली डेस्टिनेशन लैविश वेडिंग खूब चर्चाओं में बनी हुई है. ऐसे में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं जिन्होंने घर में ही सात फेरे लेकर खूब खर्चा बचाया है.
Trending Photos

Bollywood Weddings: बॉलीवुड वेडिंग्स (Sidharth-Kiara Wedding) जितना ग्रेंड और लैविश फेस्टिवल कहीं देखने को नहीं मिलता है. फिल्मी सितारों की शादी को लेकर फैंस खूब एक्साइटेड रहते हैं, सेलेब्स के कपड़ों से लेकर उनकी ज्वेलरी और वेन्यू पर खास नजर लोगों की रहती है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग्स का कल्चर चल पड़ा है, जिसमें किसी शाही महल या पैलेस में जाकर सेलेब्स शादी करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड की बिग फैट वेडिंग जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है. जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सात फेरे लेने जा रहे हैं. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने शादी के लिए महंगे वेन्यू नहीं चुने बल्कि घर में ही शादी की है.