2019 में रानू मंडल, आलिया भट्ट और कबीर सिंह पर बने बेस्ट मीम्स, आप भी देखें
रानू मंडल के गानों की इस साल धूम मची. कानपुर में एक इवेंट के दौरान वो मेकअप में सजधज के पहुंचीं तो उनके मेकअप का खूब मजाक बना. हालांकि बहुत से लोगों ने इस मजाक का विरोध भी किया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : 2019 में सोशल मीडिया पर मीम्स छाये रहे, जिनमें आलिया भट्ट, रानू मंडल और शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' का नाम सबसे ऊपर है. इन तीनों पर खूब मीम्स बने और लोगों ने खूब चाव से इन्हें शेयर भी किया. सोशल मीडिया पर छाये रहने वाले इन मीम्स ने लोगों को खूब हंसाया. आजकल के तनाव भरे माहौल में ये मीम्स सबको ठंडक का अहसास देते रहे.
रानू मंडल के मेकअप पर बने मीम्स
रानू मंडल के गानों की इस साल धूम मची. कानपुर में एक इवेंट के दौरान वो मेकअप में सजधज के पहुंचीं तो उनके मेकअप का खूब मजाक बना. हालांकि बहुत से लोगों ने इस मजाक का विरोध भी किया, लेकिन तब तक मीम्स बनाने वाले सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके थे.
#RanuMandal is ready to play the role of The nun biopic pic.twitter.com/G3ISxs1X22#RanuMandal
— PANKAJ SINGH (@HinduRajput4) November 17, 2019
कबीर सिंह पर मीम्स
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ''कबीर सिंह'' पर खूब मीम्स बने. एक सीन में शाहिद कपूर अपनी मेड के पीछे दौड़ते हैं. इस फिल्म पर तो इतने मीम्स बने कि लोग हंसते-हंसते पागल हो गए.
When you're sleeping comfortably on a summer morning and your kaam wali Bai turns off the fan#KabirSinghTrailer pic.twitter.com/t7Pix1EU4H
— Jagpreet Singh (@Jagpreet1484) May 14, 2019
आलिया भट्ट की गली 'बॉय'
आलिया भट्ट की 'गली बॉय' पर भी खूब मीम बने. ब्वॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड के सिर पर बॉटल फोड़ना हो या सफीना का 'गुलु-गुलु' डायलॉग पर बने मीम्स ने लोगों को खूब हंसाया.
#GullyBoyTrailer #GullyBoy
He : baby Khao meri Kasam hamesha loyal rahoge mere SathShe : yes baby tumhari Kasam .
*Inner she thinking* pic.twitter.com/tMQfaGTziJ
— Nikhil Kathpalia (@shakalse_single) January 9, 2019
हिन्दुस्तानी बहू
'पहली फुर्सत में निकल'- हिन्दुस्तानी बहु का ये डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. बहू के वन लाइनर खूब चर्चा में रहे और उन पर मीम्स भी बहुत बने.बहु की यू-ट्यूब पर पॉपुलैरिटी की वजह से 'बिग बॉस-13' में भी एंट्री मिली.
प्रियंका चोपड़ा का हेयरस्टाइल
प्रियंका चोपड़ा जोनस का लुक मेट गाला 2019 में इस साल काफी चर्चा में रहा. वह गाउन में ब्यूटीफुल लग रही थीं, लेकिन उनके हेयरस्टाइल को इग्नोर नहीं किया जा सका. उनके हेयरस्टाइल पर काफी मीम्स बने.
Who did it better ?
RT for Malinga
Like for Priyanka pic.twitter.com/XyjKaf1vQv— Corporate Dalit (@CorporateDalit) May 7, 2019