बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस का रुतबा पाने के बाद अब आलिया भट्ट पहली बार म्यूजिक वीडियो की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, आलिया अपने वीडियो 'प्राडा' का First look शेयर करके सबको चौंका दिया...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस का रुतबा पाने के बाद अब आलिया भट्ट पहली बार म्यूजिक वीडियो की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, आलिया अपने वीडियो 'प्राडा' का First look शेयर करके सबको चौंका दिया. आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से इस वीडियो के पहले पोस्टर को रिलीज किया है. अब यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.
आलिया ने इस गाने के लिए द दूरबीन के निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है. अब आलिया और द दूरबीन जल्द से जल्द इस म्यूजिक अलबम 'प्राडा' के साथ रैप की दुनिया में तहलका मचाने जा रहे हैं. आलिया ने इस लुक को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी भी शेयर की है. देखिए यह पोस्ट...
इस पोस्टर के साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा है, "मेरा पहला म्यूजिक वीडियो जल्द ही आ रहा है! @Thedoorbeen @ jjustmusicofficial @ katalystworld,". इस तस्वीर में आलिया नियॉन कलर की जैकेट के साथ एक अजीब सा टॉप पहने नजर आ रही हैं. उनका आउटफिट द दूरबीन के आउटफिट से मैच कर रहा है.
आलिया ने पापा महेश भट्ट के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'ढेर सारा प्यार डैडी'
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं. उनकी आगामी फिल्म 'सड़क 2' और 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों फ्लोर पर हैं. 'सड़क 2' आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में और बहन पूजा भट्ट के साथ काम कर रही हैं.
यह फिल्म 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली है. आगामी फिल्म 'सड़क 2' 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है. 'सड़क' में पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.