बहन के बर्थ-डे पर आलिया ने लिखा इमोशनल नोट, शाहीन ने कहा- 'सुबह से 6 बार रो चुकी हूं'
बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इस बिजी शड्यूल के बीच भी वह अपनी बहन शाहीन के Birthday पर एक लंबी इमोशनल चिट्टी लिखना नहीं भूलीं...
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इस बिजी शड्यूल के बीच भी वह अपनी बहन शाहीन के Birthday पर एक लंबी इमोशनल चिट्टी लिखना नहीं भूलीं. इतना ही नहीं अपनी बहन को विश करते हुए जहां आलिया ने एक लंबा नोट लिखा है वहीं उन्होंने इसके साथ बचपन की कुछ प्यारी सी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
शाहीन भट्ट के 31वें जन्मदिन के मौके पर बहन आलिया भट्ट ने उन्हें कुछ ज्यादा ही इमोशनल कर दिया है. हालांकि ये तस्वीरें और नोट हैं ही इतना टची की हर पढ़ने और देखने वाले के दिल को छू जाएंगे. यहां आलिया ने जहां बार-बार अपनी बहन की तारीफ की है वहीं अपने अहसासों को ऐसे शब्द दिए हैं जो हर किसी को पसंद आ रहे हैं. देखिए यह पोस्ट...
नोट के शुरुआत में आलिया अपनी बहन के लेखन की भी खूब तारीफ की. उन्होंने यहां लिखा है, 'मैं बार बार फोटो के कैप्शन लिखने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन बार बार मिटा रही हूं क्योंकि मैं उसकी तरह बढ़िया राइटर नहीं हूं.' इतना ही नहीं दोनों बहनों की बॉन्डिंग के बारे में लिखा है, 'हम जिस भाषा में आपस में बात करते हैं उसका कोई मतलब नहीं होता है और हमारा रिश्ता उस भाषा की तरह है जो वजूद में ही नहीं है सिवाय हमारी आंखों के' इसके आगे उन्होंने यहां लिखा, 'जब तक हमारे जिस्म में जान है हम एक-दूसरे के साथ रहेंगे'
इस नोट को पढ़कर शाहीन काफी भावुक हो गईं, शाहीन ने आलिया का शुक्रिया करते हुए कमेंट में लिखा, 'सुबह सुबह रुलाने के लिए थैंक्स', वहीं दोनों बेटियों का प्यार देखकर मां सोनी राजदान भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं.
More Stories