HAPPY B'DAY RAVEENA TANDON: नेपोटिज्म से लेकर ड्रग एंगल पर रवीना के बेबाक बोल
Advertisement

HAPPY B'DAY RAVEENA TANDON: नेपोटिज्म से लेकर ड्रग एंगल पर रवीना के बेबाक बोल

बॉलीवुड दीवा रवीना टंडन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी पसंद और नापसंद को लेकर रवीना काफी बेबाक रही हैं. चाहे उनकी फिल्मों का सिलेक्शन रहा हो या फिर निजी जिंदगी. रवीना छोटी उम्र से ही काफी समझदार थी. उन्होंने 21 साल की उम्र में ही दो बच्चियों को गोद लिया और उनकी अकेले परवरिश की.

रवीना टंडन. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड दीवा रवीना टंडन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी पसंद और नापसंद को लेकर रवीना काफी बेबाक रही हैं. चाहे उनकी फिल्मों का सिलेक्शन रहा हो या फिर निजी जिंदगी. रवीना छोटी उम्र से ही काफी समझदार थी. उन्होंने 21 साल की उम्र में ही दो बच्चियों को गोद लिया और उनकी अकेले परवरिश की. वैसे आज कल रवीना फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बीते दिनों वे 'नच बलिए' में बतौर जज नजर आई थीं. इस सब से हट कर बात करें तो रवीना ने बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद काफी कुछ कहा. आज जानते हैं रवीना ने बॉलीवुड में गरमाए नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद मामला पर क्या कुछ कहा है.  

बता दें, रवीना 90 के दशक की सबसे सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाती थीं. 'मस्त-मस्त' गर्ल रवीना ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन गोविंदा और उनकी जोड़ी को फैंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया. वहीं रवीना और अक्षय की जोड़ी काफी पॉपुलर थी. इनकी लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी. रवीना ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वे उन्हें मिले सर्प्राइज की बात कर रही हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Guess who landed up for dinner 1,938,1 km away! It’s a dinner for 2 Dalhousie bestgiftever

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

सुशांत की मौत पर जाहिर की थी संवेदना
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद रवीना ने भारी मन से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'किसको पता था कि यह यंग एनर्जेटिक, मौज-मस्ती करने वाला लड़का अपने डांस और मुस्कान के पीछे गहरा दुख छिपाए हुए था. काश ऐसा होता कि वो अपने सबसे करीबी दोस्तों तक समय रहते पहुंच जाता.'

 

रवीना का कहना, इड्स्ट्री में हैं गैंग
इस मौके पर रवीना चुप नहीं रहीं और उन्होंने हर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में मीन गर्ल गैंग है. कैम्प भी मौजूद हैं. यहां लोगों का मजाक उड़ाया जाता है. हीरो, उनकी गर्लफ्रेंड्स, पत्रकार, चमचे और करियर बर्बाद करने वाली फर्जी खबरों ने मेरा फिल्म करियर खत्म किया है. कई बार करियर बर्बाद हो जाता है. आपको इंडस्ट्री में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. कुछ सर्वाइव कर जाते हैं तो कुछ नहीं कर पाते हैं.'

 

'लोगों के बारे में छपती है गलत खबरें'
वहीं एक अन्य ट्वीट में रवीना ने कहा था, 'जब आप सच्चाई बयां करते हैं तो आपको झूठा, पागल, साइको साबित कर दिया जाता है. चमचागिरी करने वाले पत्रकार आपकी कड़ी मेहनत को बेकार करने के लिए पन्ने भर-भर कर लिखते हैं. फिर चाहे आप इंडस्ट्री में ही पैदा क्यों न हुए हों. फिर भी मुझे इंडस्ट्री ने जो दिया, उसके लिए मैं हमेशा इसकी आभारी हूं, लेकिन किसी की गई गंदी राजनीति आपका मन खट्टा कर सकती है.'

 

बॉलीवुड में होती है राजनीति
इसके साथ ही रवीना बॉलीवुड ने इंटर्नल पॉलिटिक्स की बात कही थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'जैसा कि मैं सुन सकती हूं कि कुछ एंकर्स इनसाइडर्स/आउटसाइडर्स की बात बड़े जोर-शोर से करते हैं...लेकिन आपको लड़ना पड़ता है. जितना ज्यादा उन्होंने मुझे लोगों ने दबाने की कोशिश की, मैंने उतनी ही मजबूती से जवाब दिया. हर जगह गंदी राजनीति होती है.'

 

बॉलीवुड में करियर बनाने के दौरान आती हैं मुश्किलें
रवीना ट्वीट कर बताती हैं कि तमाम मुश्किलें आएंगी, लेकिन उससे डरना नहीं है. खुद को मजबूती से रखना हैं. वे कहती है, 'मैं अपनी इंडस्ट्री से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन हां, यहां दबाव लोगों पर बहुत ज्यादा है. यहां अच्छे लोग भी हैं और ऐसे लोग भी हैं, जो गंदी राजनीति करते हैं. बाकी जगहों की तरह यहां हर तरह के लोग हैं और दुनिया इसी से चलती है. बिखरी चीजों को उठाना है, बार-बार आगे बढ़ना है और सिर को ऊंचा रखना है. मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं.'

 

रवीना से छीनी गई थी फिल्म
एक और ट्वीट में रवीना बताती है, 'मैंने एक फिल्म साइन की थी. सुबह पता चला कि फिल्म से निकाल दी गई हूं. शाम को मैंने उसके मुहूर्त में जाने की तैयारियां भी कर ली थीं. बाद में उस फिल्म के हीरो की गर्लफ्रेंड को वह रोल दे दिया गया.'

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar और Rohanpreet के वेडिंग रिसेप्शन में हुई जमकर मस्ती, INSIDE VIDEOS

Trending news