Explainer: भगदड़ में महिला की मौत से FIR और 25 लाख रुपये तक, अल्लू अर्जुन केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12556936

Explainer: भगदड़ में महिला की मौत से FIR और 25 लाख रुपये तक, अल्लू अर्जुन केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

Allu Arjun Jail: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई. इस केस में अल्लू अर्जुन भी विवादों में आए. उन्हें जेल तक जाना पड़ा. चलिए बताते हैं आखिर अब तक इस केस में क्या क्या हुआ है.

 

 

जेल में अल्लू अर्जुन

'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता के बीच अल्लू अर्जुन पुलिस की गिरफ्त में है. हर कोई उनकी गिरफ्तारी से चौंक गया है. जिस तरह पुलिस उनके घर में घुसकर उन्हें उठाकर लेकर गई, ये उनके फैंस को शॉक्ड में डाल रहा है. अल्लू अर्जुन को कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. अदालत ने उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चलिए बताते हैं आखिर ये नौबत क्यों आई कि प्रशंसकों को 'आर्मी' बुलाने वाले अल्लू अर्जुन को जेल का मुंह देखना पड़ा?

4 दिसंबर 2024: 5 दिसंबर को 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी. आरोप है कि एक्टर बिना पूर्व जानकारी के सिनेमाघर पहुंच गए. उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई. भगदड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी की. इस दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

5 दिसंबर 2024:  पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आर/डब्ल्यू 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.

6 दिसंबर 2024: अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के मेकर्स ने महिला की मौत मामले में पहली बार रिएक्ट किया. अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो भी जारी किया. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें पहले इस घटना के बारे में पता ही नहीं था. वह खुद पूरी फिल्म नहीं देख पाए थे. उन्हें टीम के कहने पर निकलना पड़ा. अल्लू अर्जुन ने मृतक परिवार का साथ देने का वादा किया. साथ ही अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया.

7 दिसंबर 2024: पुष्पा 2 की सक्सेस मीट रखा गया. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने माफी मांगी. उन्होंने मृतक परिवार व घायल बेटे का साथ देने और जल्द ही मुलाकात करने का आश्वान दिया. अल्लू ने कहा कि वह परिवार से भी पर्सनली मिलेंगे. 

इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन का बयान भी सामने आया था, उन्होंने कहा था कि महिला की मौत दुखद घटना है. एक्टर के मुताबिक फिल्म की रिलीज पर थिएटर में आना स्वाभाविक है। वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई.

11 दिसंबर 2024: शिकायत को रद्द कराने के इरादे से अल्लू अर्जुन हाईकोर्ट पहुंचे। 11 दिसंबर को उन्होंने चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी एफआईआर को खारिज करने की याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली.

13 दिसंबर 2024: शुक्रवार की सुबह पुलिस अल्लू अर्जुन के घर पहुंची. एक्टर को गिरफ्तार करने. अल्लू अर्जुन ने आरोप लगाया कि पुलिस की गिरफ्तारी का तरीका एकदम गलत था. वह उनके बेडरूम में भी घुस गए. न तो उन्हें कपड़े बदलने का समय दिया न ही नाश्ता करने दिया.

13 दिसंबर 2024: पुलिस ने अल्लू अर्जुन का गांधी हॉस्पिटल में मेडिकल भी करवाया. पुलिस की गाड़ी हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से रवाना हुई. जहां अल्लू अर्जुन भी 'फ्लावर नहीं फायर है' की टीशर्ट पहने नजर आए. फिर अल्लू अर्जुन ने जमानत याचिका के लिए कोर्ट का रुख किया. जहां सरकारी वकील और एक्टर के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा.

भगदड़ में महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, नहीं मिली राहत

13 दिसंबर 2024: शुक्रवार को कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कोर्ट से पूछा कि आखिर इस केस में अब तक कितनों की गिरफ्तारी हुई है. तो पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने 7 लोगों को अरेस्ट किया था.

मृतक का परिवार केस लेने के लिए तैयार: इस पूरे प्रकरण के बीच विक्टिम फैमिली का बयान भी सामने आया. मृतका के पति भास्कर ने कहाकि उन्हें अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता. एक्टर का इससे क्या लेना देना. वह केस वापस लेने को तैयार हैं.

कोर्ट से मिली राहत: लोअर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. लेकिन अल्लू की लीगल टीम ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया. जहां एक्टर को बड़ी राहत मिली. कोर्ट ने 4 हफ्ते की अंतरिम बेल दी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news