Allu Arjun Trolled: मुंबई एयरपोर्ट पर पुष्पा ने दिखाए तेवर और हो गए ट्रोल, बोले यूजर- ‘इसे इतना एटीट्यूड है तो शाहरुख को...’
topStories1hindi1625026

Allu Arjun Trolled: मुंबई एयरपोर्ट पर पुष्पा ने दिखाए तेवर और हो गए ट्रोल, बोले यूजर- ‘इसे इतना एटीट्यूड है तो शाहरुख को...’

Allu Arjun Latest News: अल्लू अर्जुन को आज मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने ऐसे तेवर दिखाए कि फैंस ने उन्हें ट्रोल करने में जरा भी देर नहीं की और लोगों को साउथ सुपरस्टार का ये व्यवहार बिल्कुल रास नहीं आया.

Allu Arjun Trolled: मुंबई एयरपोर्ट पर पुष्पा ने दिखाए तेवर और हो गए ट्रोल, बोले यूजर- ‘इसे इतना एटीट्यूड है तो शाहरुख को...’
Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फैन फोलोइंग अब सिर्फ साउथ में ही नहीं है बल्कि पुष्पा (Pushpa) के बाद तो उनके चाहनेवाले हर जगह मौजूद है. यही वजह है कि जहां भी ये साउथ स्टार नजर आता है तो इनके चाहनेवाले इन्हें घेर लेते हैं लेकिन कई बार अपने चाहनेवालों को इग्नोर करना इन स्टार्स को थोड़ा भारी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ अल्लू को साथ भी हुआ. जो पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट लेकिन जब फैंस के साथ तस्वीर खिंचवाने से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इंकार किया तो लोगों को उनका ये एटीट्यूड कुछ खास पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने में जरा भी देर नहीं की. 
 


लाइव टीवी

Trending news