अमर सिंह की टिप्पणी पर अमिताब का जवाब- 'अमर दोस्त हैं, कुछ भी कहने का है हक'
Advertisement

अमर सिंह की टिप्पणी पर अमिताब का जवाब- 'अमर दोस्त हैं, कुछ भी कहने का है हक'

अमिताभ बच्चन का कहना है कि अमर सिंह जो भी कहना चाहें, उन्हें वह कहने का हक है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन को सपा में शामिल करने को लेकर उन्हें ‘आगाह’ किया था।  अमर सिंह एक वक्त अमिताभ और उनके परिवार के काफी करीब थे। उन्होंने कल यहां एक कार्यक्रम में दावा किया कि अमिताभ ने उन्हें आगाह किया था कि वह जया को पार्टी में शामिल ना करें क्योंकि उनके ‘विचार और आदतें हमेशा एक सी नहीं रहतीं।’

अमर सिंह की टिप्पणी पर अमिताब का जवाब- 'अमर दोस्त हैं, कुछ भी कहने का है हक'

मुंबई: अमिताभ बच्चन का कहना है कि अमर सिंह जो भी कहना चाहें, उन्हें वह कहने का हक है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन को सपा में शामिल करने को लेकर उन्हें ‘आगाह’ किया था।  अमर सिंह एक वक्त अमिताभ और उनके परिवार के काफी करीब थे। उन्होंने कल यहां एक कार्यक्रम में दावा किया कि अमिताभ ने उन्हें आगाह किया था कि वह जया को पार्टी में शामिल ना करें क्योंकि उनके ‘विचार और आदतें हमेशा एक सी नहीं रहतीं।’

सिंह ने कल यहां हिन्दी फिल्म ‘भौरी’ से जुड़े एक कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए कथित रूप से कहा, ‘लेकिन मैंने उनके नेक सुझाव को नहीं माना।’ पूर्व सपा नेता से कथित रूप से पनामा पेपर्स विवाद को लेकर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। विवाद में अमिताभ का नाम आया है। लेकिन उन्होंने इसकी बजाए अपने और बच्चन परिवार के रिश्ते बदलने की कहानी बतानी शुरू कर दी। सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर 73 साल के अभिनेता ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह दोस्त हैं, वह जो कहना चाहें, उन्हें कहने का हक है।

Trending news