अक्षय कुमार एकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्म में बाकी एक्टर भी चमकते हैः अमित साध
Advertisement

अक्षय कुमार एकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्म में बाकी एक्टर भी चमकते हैः अमित साध

मुंबईः पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गोल्ड को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अमित साध, कुनाल कपूर, विनीत, सनी कौशल भी मुख्य किरदार में नज़र आये. जितनी तारीफ अक्षय, अपने को-एक्टर्स की करते नज़र आ रहे है, उतनी ही अच्छी बातें उनके को-एक्टर उनके बारे में कर रहे है. 

अमित साध ने बताया कि वो अक्षय की बहुत रेस्पेक्ट करते है और साथ ही साथ उनके बहुत आभारी है कि फ़िल्म में होने के बावजूद अक्षय ने बाकी एक्टर्स को चमकने का मौका दिया.

मुंबईः पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गोल्ड को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अमित साध, कुनाल कपूर, विनीत, सनी कौशल भी मुख्य किरदार में नज़र आये. जितनी तारीफ अक्षय, अपने को-एक्टर्स की करते नज़र आ रहे है, उतनी ही अच्छी बातें उनके को-एक्टर उनके बारे में कर रहे है. 

अमित साध ने बताया कि वो अक्षय की बहुत रेस्पेक्ट करते है और साथ ही साथ उनके बहुत आभारी है कि फ़िल्म में होने के बावजूद अक्षय ने बाकी एक्टर्स को चमकने का मौका दिया. अमित बताते है, "मैं अक्षय सर की बहुत तारीफ करता हूं. हम सब उनके काम को जानते है. वह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने हमें चमकने का मौका दिया. क्योंकि अगर आज लोग हमें नोटिस कर रहे है, हमारे बारे में बात कर रहे है तो, वह अक्षय सर की अंडरस्टैंडिंग की वजह से हैं. वरना इंडिया में बहुत कम ऐसा होता है कि एक सुपरस्टार की फ़िल्म में, आप दूसरे एक्टर को चमकते हुए देखते है.  अक्षय सर काफी कूल है. मैं उनकी बहुत रेस्पेक्ट करता हूं."

फ़िल्म गोल्ड में अमित साध रघुबीर प्रताप का किरदार निभाते दिखे, जो एक राज घराने परिवार से है. अमित साध ने कहा वह असल जिंदगी में अपने करैक्टर से बहुत अलग है. अमित बताते है ," मेरे और उस करैक्टर में कोई समानता नही है, मैं सड़को पे पला बड़ा हूं औऱ रघुबीर नवाबी है. पर वह किरदार निभा के बहुत अच्छा लगा. एक एक्टर के तौर पे आप, अपनी पर्सनालिटी अपने करैक्टर में डालते है, लेकिन रघुबीर के करैक्टर ने मुझे दिया है." 

अपने हर किरदार से कुछ न कुछ सीखने वाले अमित साध, मेथड एक्टिंग में विश्वास रखते है. अमित, आमिर खान के बहुत बड़े फैन है और उनके मेथड एक्टिंग को फॉलो करते है. अमित ने बताया, "हर किसी का अपना मेथड होता है, मैं आमिर सर का बहुत बड़ा फैन हूं, उनके मेथड एक्टिंग का फैन हूं. कैसे आप, वह करैक्टर बन जाते है. यह मुश्किल है, एक टॉर्चर की तरह हैं. लेकिन मैं मानता हूं अगर आप वह करैक्टर बन जाते हैं तो फिर एक्टिंग करने में आसानी होती है. फिर वह जब लोग देखते है तो उन्हें एक्टिंग नही लगती रियल लगता है. तो मैं कोशिश कर रहा हूं. और फिर जब इतनी तारीफ हुई मेरी तो मुझे ओर हौसला मिला हैं. मैं ओर मेहनत कर रहा हूं." 

अमित ने कहा कि वो लोगों के रिस्पोंस से काफ़ी खुश है. वो कहते है, जब आप मेहनत करते है, 18 महीनों तक एक किरदार को दिन रात जीते है और जब वह फ़िल्म अच्छा करती हैं तो आपको यह तसल्ली होती है, बेहद खुशी होती हैं. 
वो कहते है, "मैं संतुष्ट तो नही हूं, पर मैं बहुत आभारी हूं उन लोगो को जो मेरी फ़िल्म देख रहे है, इतना प्यार दे रहे है, कॉम्प्लिमेंट कर रहे है."

वो आगे कहते है, "लोग आपको मैसेज करते है, स्पेसिफिक चीज़े बताते है, की उन्हें यह अच्छा लगा, एक डायलॉग पसंद आया, इस लाइन पे रोंगटे खड़े हो गए, इस लाइन पे आंसू आये, खुशी आयी. तब बहुत अच्छा लगता है. मैं फैंस का शुक्रिया करूंगा." रीमा कागती निर्देशित गोल्ड आज़ाद भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की जीत की कहानी है.

Trending news