सुशांत सिंह मामले की CBI जांच की मांग पर अमित शाह का आया जवाब
Advertisement

सुशांत सिंह मामले की CBI जांच की मांग पर अमित शाह का आया जवाब

सुशांत के निधन से एक महीने पूरे हो गए जिसके बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच की बात कही थी. 

सुशांत सिंह पप्पू यादव (File Photo)

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत जैसा होनहार एक्टर आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है, ये उनके फैंस मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग हो रही है. 14 जुलाई को सुशांत के निधन के एक महीने पूरे हो गए जिसके बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई जांच की बात कही थी. अमित शाह की इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी आ गई है. 

  1. सुशांत मामले में सीबीआई जांच के लिए सांसद पप्पू यादव का ट्वीट
  2. सुशांत मामले में सीबीआई जांच की लगातार फैंस कर रहे मांग
  3. 14 जून को सुशांत सिंह ने मुंबई स्थित अपने घर पर की थी आत्महत्या

पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अमित शाह जी आप चाहें तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टाले नहीं.' पप्पू यादव के इस ट्वीट के बाद अमित शाह ने जवाब दिया है कि उन्होंने लेटर को संबंधित विभाग को भेज दिया है. 

 

 

पप्पू यादव ने अपने उस ट्वीट के साथ अब अमित शाह का वो लेटेर लगा कर पोस्ट किया है और लिखा है, 'बिहार के गौरव फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख आग्रह किया था. उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर लिया है.' 

अमित शाह के इस लेटेर में लिखा है, 'युवा फिल्म अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच केन्द्रिय अन्वेषण ब्यूरो से कराए जाने का आग्रह किया है.'

बता दें सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में फिलहाल मुंबई पुलिस जांच कर रही है, जिसमें करीब 29 लोगों से पूछताछ हो चुकी है.   

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

 

 

 

Trending news