जब एक खास सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए थे 14 'परफेक्ट टेक', बिना डायरेक्टर के कर लिया था शूट
Advertisement
trendingNow12062411

जब एक खास सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए थे 14 'परफेक्ट टेक', बिना डायरेक्टर के कर लिया था शूट

Bollywood Retro: एक्ट्रेस शबाना आजमी ने खुलासा किया था कि फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' के आइकॉनिक मिरर सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 14 परफेक्ट रिटेक दिए थे. यह सब तब था, जब अमिताभ बच्चन का शेड्यूल काफी बिजी था, क्योंकि वह इस फिल्म के साथ-साथ 'परवरिश' की शूटिंग भी कर रहे थे.

'अमर अकबर एंथोनी' के खास सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए थे 14 'परफेक्ट टेक'

Bollywood Retro: 1977 में मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' (Amar Akbar Anthony) अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. ब्लॉकबस्टर कमर्शियल ने अभिनय, गीत-संगीत, कहानी, निर्देशन और हर जगह कमाल का काम किया था, जिससे इस फिल्म की अपार सफलता में योगदान मिला. यूं तो इस फिल्म से जुड़े कई सीन और गाने हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शराब पीकर शीशे के सामने बात करने वाला सीन आज भी आइकॉनिक बना हुआ है. अमिताभ बच्चन के इस सीन से जुड़ा एक किस्सा शबाना आजमी ने शेयर किया था.

एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने आइकॉनिक शराबी वाले सीन के लिए 14 'परफेक्ट टेक दिए, जहां वह मिरर में अपने परछाई पर दवा और पट्टी लगाते हैं.

इस आइकॉनिक सीन के लिए अमिताभ बच्चन ने 14 टेक दिए थे
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने बताया था, ''मैंने अमिताभ को 'अमर अकबर एंथनी' में उस फेमस शराबी सीन के 14 परफेक्ट टेक देते हुए देखा, जहां वह शीशे में अपनी छवि पर दवाई लगाते हैं. उन्होंने इसे हर बार सही किया, लेकिन कैमरे के लिए यह मुश्किल था, क्योंकि यह जटिल था. अमिताभ ने एक बार भी निराशा व्यक्त नहीं की. अगर आप ये बात किसी हॉलीवुड स्टार को सुनाएंगे तो वो बेहोश हो जाएगा.''

बिना डायरेक्टर के ही अमिताभ बच्चन ने शूट कर लिया था सीन
शबाना आजमी ने यह भी बताया था कि अमितभा बच्चन ने इस सीन को बिना डायरेक्टर के ही शूट कर लिया था. शबाना आजमी ने खुलासा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मनमोहन देसाई को 'परवरिश' के क्लाइमेक्स की तैयारी करनी पड़ी थी. उनकी अनुपस्थिति के दौरान मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को आइकॉनिक मिरर सीन का अभ्यास करने का निर्देश दिया था. दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन ने यादगार सीन को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सहायक निर्देशक की सहायता से सीन को शूट कर लिया था.

मनमोहन देसाई एक साथ बना रहे थे 'परवरिश' और 'अमर अकबर एंथनी'
बता दें कि 'परवरिश' और 'अमर अकबर एंथनी' को एक ही समय में एक ही इमारत की दो अलग-अलग मंजिलों पर शूट किया जा रहा था. दोनों ही फिल्मों में अमिताभ, विनोद खन्ना और शबाना थे और ये 1977 की प्रमुख हिट फिल्में थीं. इस कारण से मनमोहन देसाई दोनों फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहते थे, जिस कारण अमिताभ ने इसे बिना डायरेक्टर के ही शूट कर लिया था.

Trending news