नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले कई हफ्तों से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं. महानायक अस्पताल से अपने चाहने वालों को सभी अपडेट देते रहते हैं. बिग बी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में हेल्थकेयर वर्कर्स की तारीफ की है. उन्होंने व्हाइट पीपीई किट पहनने वालों को भगवान का एंजेल बताया है.
T 3609 - T 3609 - ..they work in extreme conditions, so our conditions are safe .. the Gods own angels in white PPE units , Doctors, nurses, support staff .. yet they still take time out to pray for who they struggle to cure - their patients !
This be their prayer everyday .. pic.twitter.com/8T6OMuC2SD— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 29, 2020
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा- वे मुश्किल से मुश्किल हालातों में काम करते हैं, ताकि हम सुरक्षित रह सकें. सफेद पीपीई किट पहने डॉक्टर, नर्स, सपोर्ट स्टाफ सब भगवान के दूत हैं. बिजी रहने के बावजूद वे अपने मरीज के लिए दुआ मांगने का समय निकालते हैं. अमिताभ ने पोस्ट में हेल्थकेयर वर्कर्स द्वारा रोजाना की जाने वाली प्रार्थना को शेयर किया है.
बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो हमेशा अपनी दिल की बात सभी के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर मुंशी प्रेमचंद की एक लाइन शेयर की थी जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि शायद वह वक्त काटने के लिए अस्पताल में मुंशी प्रेमचंद का साहित्य पढ़ रहे होंगे. बता दें कि अमिताभ के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी अभी नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों का ही कोरोना का इलाज चल रहा है.
ये भी देखें-