अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ उनकी पहली फिल्म 'बंसी बिरजू' को याद किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी अभिनेत्री-राजनेता पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) की पहली फिल्म 'बंसी बिरजू' (Bansi Birju) ने हिंदी सिनेमा में रिलीज के 49 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. सिने आइकन ने शनिवार देर रात फिल्म से एक मोनोक्रोम स्टिल पोस्ट की. तस्वीर में कपल गले मिलते नजर आ रहे हैं.
बिग बी ने तस्वीर के कैप्शन के रूप में लिखा, 'हमारी पहली फिल्म 'बंसी बिरजू' 1 सितंबर, 1970 को रिलीज हुई थी. यह 49 साल पहले की बात है.' प्रकाश वर्मा द्वारा निर्देशित 'बंसी बिरजू' एक ग्रामीण बिरजू और उसकी प्रेमिका बंसी जो एक सेक्स वर्कर है, उसके बीच की प्रेम कहानी के बारे में है.
'बंसी बिरजू' के बाद, एफटीआईआई स्नातक और प्रसिद्ध पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की बेटी, जया ने अमिताभ के साथ 'एक नजर' में सह-अभिनय किया था.
अमिताभ और जया ने जून 1973 में शादी कर ली थी. दोनों को फिल्म 'जंजीर' में भी देखा गया था, जो एक बड़ी सफलता थी. उन्हें 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'शोले' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. बिग बी और जया के दो बच्चे हैं - अभिनेता अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा.
VIDEO-
इसे भी पढ़ें: Javed Akhtar ने तालिबान से की RSS की तुलना, बीजेपी नेता Ram Kadam ने लगाई फटकार
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें