बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर अपने ट्विटर हेंडल से जीवन का बड़ा संदेश दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां और अपने दार्शनिक विचारों को अकसर प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं. सोमवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट कर इंसान के जीवन में पुराने दोस्तों की अहमियत के बारे में बात की.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी तस्वीर के साथ एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'नए दोस्त बनाइए, लेकिन पुराने दोस्तों को भी साथ रखिए. नए दोस्त चांदी हैं, तो पुराने सोने के हैं.'
T 3766 - "Make new friends, but Keep the old. Those are silver, these are gold. " ~ Ef h
दोस्त नए बनाइए , पुरानों को रखिए साथ
वे चाँदी थे , ये सोना हैं , राम राम रघुनाथ
~ ab pic.twitter.com/Y59tbcgsQr— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2020
जिंदगी में चुनौतियों का सामना किस तरह से किया जाना चाहिए, इस पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने अपने एक अलग ट्वीट में लिखा, 'जिंदगी हमारे लिए कब, किस तरह की धुन बजाए इसे चुनना हमारे बस में नहीं है, लेकिन इन्हीं धुनों पर किस तरह से डांस करना है, इसका चुनाव करना हमारे हाथ में है.'
T 3766 - “ we can’t always choose the music life plays for us, but we can choose how we dance to it ..” ~ unknown
हम सदा वो संगीत नहीं चुन सकते जो जीवन हमें खिलाता है, या जो हमें खिलवाता है ; परंतु उस संगीत के साथ नृत्य कैसे किया जाय ये तो हम चुन सकते हैं ! pic.twitter.com/wJDUeafhwP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2020
अभिनय की बात करें, तो आने वाला साल उनके लिए काफी व्यस्तताभरा है. आने वाले समय में वह 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'मेडे' सहित एक और परियोजना में नजर आएंगे, जिसके शीर्षक पर अभी तक बात नहीं बन पाई है.