विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पत्र की तस्वीर को साझा किया है जिसमें लिखा है कि सबसे योग्य राष्ट्रीय पुरस्कार. आने वाले समय में कई और अच्छा काम करते रहें.
Trending Photos
नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने अभिनेता आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने के लिए अपने हाथ से लिखकर एक व्यक्तिगत पत्र भेजा है. अमिताभ बच्चन ने दोनों अभिनेताओं को बधाई देते हुए एक गुलदस्ते के साथ इस पत्र को भेजा है.
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पत्र की तस्वीर को साझा किया है जिसमें लिखा है कि सबसे योग्य राष्ट्रीय पुरस्कार. आने वाले समय में कई और अच्छा काम करते रहें. इसके कैप्शन में विक्की ने लिखा कि इसका मतलब मेरे लिए दुनिया है. बच्चन सर और जया मैम आपका धन्यवाद.
विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को मिला नेशनल अवॉर्ड, हुई बॉलीवुड से बधाईयों की बौछार
आयुष्मान ने भी इसी पत्र की तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया कि इस सदी के महानायक से जब आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उपलब्धि पर प्रशंसा मिलती है तो वह राष्ट्रीय पुरस्कार से कम नहीं होती है. धन्यवाद अमिताभ सर, जया मैम.
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम
इस सदी के महानायक से जब आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उपलब्धि पर प्रशंसा मिलती है तो वह राष्ट्रीय पुरस्कार से कम नहीं होती है।धन्यवाद अमिताभ sir, जया maam pic.twitter.com/SzR9ATRT0t
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 13, 2019
आयुष्मान और विक्की को उनकी फिल्म 'अंधाधुन' और 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. (इनपुट आईएएनएस से)