साउथ फिल्मों का बड़ा चेहरा एमी पिछले दिनों रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 2.0 में रोबोट की भूमिका में नजर आई थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मॉडल एमी जैक्सन ने अपने अरबपति बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है. एमी ने नए साल पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. साउथ फिल्मों का बड़ा चेहरा एमी पिछले दिनों रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 2.0 में रोबोट की भूमिका में नजर आई थीं. एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंगतेर जॉर्ज के साथ फोटो शेयर की है.
एमी ने जॉर्ज के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि नए साल पर इससे बड़ा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता. मुझे दुनिया की सबसे हैप्पी लड़की बनाने के लिए शुक्रिया. एमी की इस फोटो पर अबतक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एमी के फैंस उनकी जिंदगी के इस खास पल के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं.
'2.0': क्या आपने देखा एमी जैक्सन का नजर आया रोबोटिक LOOK
बता दें कि एमी जैक्सन बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को डेट कर चुकी हैं लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. एमी जैक्सन और जॉर्ज की पहली मुलाकात साल 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई. इसके बाद दोनों का रिश्ता शुरू हुआ. जॉर्ज पानायियोटौ रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं. जॉर्ज का खुद का अपना एक एक्सपेन्सिव नाइट क्लब क्वीन सिटी भी है.