VIDEO: बर्थडे पर दिखा अनन्या पांडे का क्यूट अंदाज, यूं चट किया केक!
Advertisement
trendingNow1590802

VIDEO: बर्थडे पर दिखा अनन्या पांडे का क्यूट अंदाज, यूं चट किया केक!

अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे छाटी उम्र की एक्ट्रेस में से एक हैं, अब उनके बर्थडे केक कटिंग के एक वीडियो में उनका क्यूट अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है...

VIDEO: बर्थडे पर दिखा अनन्या पांडे का क्यूट अंदाज, यूं चट किया केक!

नई दिल्ली: अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की सबसे छाटी उम्र की एक्ट्रेस में से एक हैं, आए दिन उनके मस्ती करते हुए वीडियोज वायरल होते हैं. वहीं अब उनके बर्थडे केक कटिंग के एक वीडियो में उनका क्यूट अंदाज नजर आया है. जहां पूरी के टीम के बीच उनका बचपना उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. आज अनन्या पांडे (Ananya Panday) का 21वां जन्मदिन है इस मौके पर उनके दोस्तों और टीम ने उन्हें पार्टी दी. देखिए तस्वीरें और वीडियोज...

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Or Woh)' को पूरा करने में बिजी हैं. वहीं फिल्म के सेट पर पूरी टीम और उनके दोस्त कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने उनके लिए सेट पर ही बर्थडे पार्टी सेलीब्रेट की. लेकिन यहां तो अनन्या ने केक काटते ही उसपर हाथ साथ कर दिया. देखिए यह वीडियो...

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे अनन्या केक काटने के बाद किसी और को न खिलाकर खुद ही खा रही हैं. अब उनकी इस क्यूटनेस पर उनके फैंस फिदा हुए जा रहे हैं. इसी पार्टी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अनन्या बर्थडे गर्ल वाला रिबन पहने हैं साथ ही बड़ी मस्ती में डांस करती दिख रही हैं. देखिए यह वीडियो...

अनन्या पांडे (Ananya Panday) के जन्मदिन के मौके उनके पापा चंकी पांडे, मां भावना पांडे ने भी उन्हें काफी प्यार भरे अंदाज में विश किया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Twinkle Twinkle Always My Little Star 

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love you and so proud of you my little girl !! Keep Shining brighter and brighter !! #timeflies #21tomorrow

A post shared by Bhavana Pandey (@bhavanapandey) on

अनन्या पांडे (Ananya Panday) के फैनपेज से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बर्थडे सेलिब्रेशन में अनन्या पांडे के साथ कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और पति, पत्नी और वो की बाकी टीम भी नजर आ रही है. 

इसे भी देखें: 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

यह वीडियो भी देखें -

Trending news