तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. कपिल फिल्म के लीड रोल रेड की आवाज बने हैं. फिल्म 23 अगस्त को रिलीज हो रही है. ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉर्टून फिल्म 'एंग्री बर्ड' का सीक्वल पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है. फिल्म का इंग्लिश ट्रेलर आउट किया जा चुका है. अब 'एंग्री बर्ड 2' के हिंदी वर्जन के ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में रेड को कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आवाज दी है. इतना ही नहीं कपिल की टीम के कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह ने भी फिल्म में डबिंग की है. बता दें कि 'एंग्री बर्ड' के फर्स्ट पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था. बच्चों के साथ ही साथ बड़ों को भी ये फिल्म खूब मजेदार लगी थी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. कपिल फिल्म के लीड रोल रेड की आवाज बने हैं. फिल्म 23 अगस्त को रिलीज हो रही है. ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
'द एंग्री बर्ड 2' में शामिल हुई कपिल की पूरी गैंग, अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा की भी हुई एंट्री
Kapil Sharma, Kiku Sharda and Archana Puran Singh... Check out their voiceover for the #Hindi version of #TheAngryBirdsMovie2... 23 Aug 2019 release in #Hindi, #English, #Tamil and #Telugu... #Hindi trailer: https://t.co/flNbNRCLrC
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों बेबीमून मनाने के लिए कानाडा में हैं. कपिल ने 12 दिसंबर को पंजाब के जालंधर में गिन्नी के साथ शादी की थी. वह इन दिनों ब्रेक के बाद फिर से 'द कपिल शर्मा शो' की मेजबानी कर रहे हैं. कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ दो रीति-रिवाजों से शादी की थी. गिन्नी से शादी के बाद कपिल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया था. उसके बाद दिल्ली में भी इस कपल ने रिसेप्शन पार्टी दी थी.