एवरग्रीन अनिल कपूर ने बढ़ाया देश का मान, 'यूरोप डे' पर होगा सम्मान
Advertisement
trendingNow1527098

एवरग्रीन अनिल कपूर ने बढ़ाया देश का मान, 'यूरोप डे' पर होगा सम्मान

बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर को इन खास कामों के लिए सीईयूसीसी द्वारा सम्मानित किया जाएगा

एवरग्रीन अनिल कपूर ने बढ़ाया देश का मान, 'यूरोप डे' पर होगा सम्मान

नई दिल्ली: अभिनेता अनिल कपूर को 'यूरोप डे' समारोह में भारत में यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल और काउंसिल ऑफ यूरोपियन यूनियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा शुक्रवार को सम्मानित किया जाएगा.

अनिल कपूर इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टॉमाज कोज्लोस्की, यूरोपीय संघ के राजनयिक दूत और यूरोपीय व भारतीय कार्पोरेट जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

fallback

यूरोपियन यूनियन के गठन को चिन्हित करने के लिए हर साल 9 मई के दिन यूरोप डे मनाया जाता है.

एक अधिकारी ने कहा, "अनिल कपूर को दशक भर से बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने, यूरोपीय संघ को अपना सहयोग देने और भारत में लड़कियों के अधिकारों के लिए योजना बनाने के लिए सम्मानित किया जाएगा."

fallback

समारोह में इस पर भी प्रकाश डाला जाएगा कि किस तरह से यूरोप हमेशा से भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा शूटिंग स्थल रहा है.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news