अनुष्का शर्मा के 'कूल एटीट्यूड' के कायल हुए अनुपम खेर, तारीफ में बोले- 'मेरी फेवरेट'
trendingNow1540455

अनुष्का शर्मा के 'कूल एटीट्यूड' के कायल हुए अनुपम खेर, तारीफ में बोले- 'मेरी फेवरेट'

लंदन में हुई दोनों सितारों की मुलाकात हुई जिसमें दोनों ने कई सारी बातें की...

अनुष्का शर्मा के 'कूल एटीट्यूड' के कायल हुए अनुपम खेर, तारीफ में बोले- 'मेरी फेवरेट'

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर वैसे तो किसी की तारीफ करने में कंजूसी नहीं करते. लेकिन हाल ही में उन्होंने अनुष्का शर्मा को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बता डाला. अनुपम और अनुष्का शर्मा ने लंदन में मुलाकात की और दोनों की आपस में बातचीत भी हुई.

अनुष्का शर्मा के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर को अनुपम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किया. अनुष्का फिलहाल विश्व कप के दौरान अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना समर्थन देने के लिए लंदन में हैं.

अनुपम खेर ने जिस तस्वीर को शेयर किया उसमें वह अनुष्का के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "मेरी पसंदीदा में से एक अनुष्का से लंदन में मुलाकात काफी अच्छी रही. हमने साथ में ज्यादा काम नहीं किया है, लेकिन मैंने हमेशा उनके काम और उनके कूल एटीट्यूड के लिए उनकी सराहना की है."

अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने फिल्मों, असफलता की ताकत, आर्मी लाइफ और हम सबके पसंदीदा विराट कोहली के बारे में बातें की. दोनों 'जब तक है जान' और 'बदमाश कंपनी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news