मैं अपनी या फिल्म की आलोचना को दिल से नहीं लेता: अनुपम खेर
topStories1hindi488408

मैं अपनी या फिल्म की आलोचना को दिल से नहीं लेता: अनुपम खेर

मनमोहन सिंह का किरदार निभाने को लेकर अनुपम की जिस तरह से तीखी आलोचना हुई है लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

मैं अपनी या फिल्म की आलोचना को दिल से नहीं लेता: अनुपम खेर

नई दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित अपनी नई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की नकारात्मक समीक्षा की अधिक परवाह नहीं करते. अनुपम ने तीन महीने के लिए विदेश यात्रा पर जाने से पहले कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं, लोग आपकी गिराने की कोशिश करेंगे. आलोचना हमेशा से देश में दिल बहलाव का जरिया रहा है. अब फिल्म आलोचना भी भारतीयों के लिए स्व-मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत बन गई है. मैं आलोचना या फिल्म आलोचना को दिल पे नहीं लेता. अंतत: यह सिर्फ किसी पुरुष या महिला की राय होती है और मैंने अपने करियर में अच्छी-बुरी दोनों तरह की तमाम समीक्षाएं देखी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news