33 की उम्र में राजेश खन्ना के ससुर बने थे अनुपम खेर, फोटो शेयर करके कही बड़ी बात
Advertisement

33 की उम्र में राजेश खन्ना के ससुर बने थे अनुपम खेर, फोटो शेयर करके कही बड़ी बात

अनुपम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यश चोपड़ा की 'विजय' की शूटिंग के दौरान की तस्वीर. मैं उस समय 33 साल का था. मैंने हेमा मालिनी के पिता, राजेश खन्ना के ससुर और अनिल कपूर के दादा का रोल निभाया था. मूल रूप से मेरी ये भूमिका सिनेमा के सच्चे अभिनेता दिलीप कुमार द्वारा निभाई जानी थी.

फोटो साभार : अनुपम खेर का इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर अपने किस्सों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'होटल मुंबई' रिलीज हुई, जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा. इसी बीच अब उन्होंने सालों पुरानी एक फोटो शेयर करते हुए एक मजाकिया लहजे में एक बात कही. यह फोटो यश चोपड़ा की फिल्म 'विजय' के सेट की है. इस फोटो में अनिल कपूर, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी और मिनाक्षी शेषाद्री मौजूद हैं.

अनुपम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि यश चोपड़ा की 'विजय' की शूटिंग के दौरान की तस्वीर. मैं उस समय 33 साल का था. मैंने हेमा मालिनी के पिता, राजेश खन्ना के ससुर और अनिल कपूर के दादा का रोल निभाया था. मूल रूप से मेरी ये भूमिका सिनेमा के सच्चे अभिनेता दिलीप कुमार द्वारा निभाई जानी थी.

बस अनुपम खेर ने ये तस्वीर शेयर की और उधर, लोग कमेंट करना शुरू हो गए. कुछ फैंस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं तो कुछ इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग ये पूछ रहे हैं कि अनुपम जी आप इस तस्वीर में कहां है, क्योंकि तस्वीर के धुंधली होने की वजह से अनुपम इस तस्वीर में हैं या नहीं ये साफ नहीं हो पाया है. कुछ फैंस अनुपम खेर की कम उम्र में इस रोल को निभाने के निर्णय की तारीफ भी करते दिखे.

पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफ्रीकन मूल की एक लड़की से बातचीत कर रहे हैं और खास बात ये है कि यह लड़की उनसे हिंदी में बातचीत कर रही है. अनुपम की इस लड़की से मुलाकात अमेरिका के एक अस्पताल में हुई. अनुपम ने लिखा-जब मैं अमेरिका के बेलेव्यू हॉस्पिटल में शूटिंग कर रहा था तो सेनेगल की आएशा से मुलाकात हुई. उन्होंने इतनी बेहतरीन हिन्दी में मुझसे बातचीत की कि मेरा दिल खुश हो गया. उनकी भावनाएं दिल को छू गईं. धन्यवाद, यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है और मैं हिन्दी सिनेमा के जादू से प्यार करता हूं. जय हो.

ये वीडियो भी देखें -

Trending news