नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां और उनके भाई का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है. उनकी मां कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वहीं उनके परिवार को भी क्वारंटीन किया गया है. इसी बीच अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सभी की सेहत के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने वीडियो में कहा, 'अभी खास कारण नहीं है दोस्तों, बस ऐसे ही बात करने का दिल किया. कभी-कभी बात करने से, कुछ बोलने से मन थोड़ा हल्का हो जाता है. पिछले कुछ दिनों से मम्मी के, राजू के, मेरी भाभी और भतीजी के COVID-19 पॉजिटिव आने से मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं ठीक रहूं.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा, 'आज बड़ा अच्छा हुआ कि मेरी कजन भावना का फोन आया. वह कह रही थी कि मम्मी उससे फोन पर बात कर रही थीं, आइसोलेशन सेंटर से और मेरी जो कजन है भावना वो उनसे एक किलो मीटर दूर रहती हैं कोकिलाबेन हॉस्पिटल से. तो मम्मी भावना को कहती हैं कि मैं खिड़की से तेरा घर देख रही थी, लेकिन बीच में एक बिल्डिंग आ गई है, इसलिए मैं तेरा घर नहीं देख पा रही हूं. तो वो अभी भी अपने स्पिरिट को पकड़ी हुई हैं और मैं चाहता हूं कि वह अमेशा ही अपने स्पिरिट को ऐसे ही पकड़ी रहें.' 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on


अपने वीडियो में अनुपम खेर ने आगे कहा, 'मेरे भाई, भाभी और भतीजी भी अच्छे हैं. इस पूरे माहौल में एक बात की फीलिंग आई कि हम न कभी-कभी अपने से बड़े लोगों कि या माता-पिता की मजबूरी को समझते नहीं हैं. वह हमेशा कहते हैं कि हम ठीक हैं.. हमारे बारे में चिंता मत करो.' अनुपम ने आगे कहा कि उनकी मां से यह नहीं कहा गया है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, उनसे कहा गया है कि उन्हें इंफेक्शन है, लेकिन वह अपने अगल-बगल के वातावरण को देखकर यह जानती हैं कि उन्हें क्या हुआ है.    


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें