अनुपम खेर ने पोस्ट किया 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का एक और वीडियो, ऐसे शुरू हुई थी फिल्म
अनुपम खेर ने 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग के पहले दिन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : देश के पूर्व पीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में बनी हुई है. इसी बीच अनुपम खेर ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग के पहले दिन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे और प्रोड्यूसर सुनील एस बोहरा नजर आ रहे हैं.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 2 अप्रैल 2018 को इंग्लैंड में शुरू हुई थी. शूट के पहले दिन मैंने फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे और प्रोड्यूसर सुनील एस बोहरा से उनके विचार जानने की कोशिश की. और इस तरह से ये बातचीत हुई.
यू-ट्यूब पर भड़के अनुपम खेर, साइट से गायब हुआ The Accidental Prime Minister का ट्रेलर
We started the shoot of #TheAccidentalPrimeMinister on the 2nd of April, 2018 in England. I asked my first time director @GutteVijay & my producer #SunilBohra what are their thoughts on the first day of the shoot? Here is how the conversation took place. @TAPMofficial pic.twitter.com/UTKpwRM1wH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 6, 2019
वहीं इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 27 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही देर बाद यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड करने लगा. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इस फिल्म की रिलीज पर संकट मंडराता नजर आ रहा है. लगातार विवादों में घिर रही इस फिल्म को लेकर नई खबर सामने आई है कि फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब से गायब कर दिया गया है. अनुपम खेर ने यू-ट्यूब पर इस मामले को लेकर जांच करने की बात भी कही थी.
Dear @YouTube!!! I am getting messages & calls that in parts of our country if you type, trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, it is either not appearing or at 50th position. We were trending at No.1 yday. Please help. #HappyNewYear. #37millionviews https://t.co/TUu4AtaRzk pic.twitter.com/KhoZJuxmmu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
बता दें कि यह फिल्म भारतीय नीति विश्लेषक संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, द मेकिंग एंड एनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित है. उन्होंने इसे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन में हुई घटनाओं के आधार पर लिखा था. संजय बारू उनके मीडिया सलाहकार भी रहे हैं. हंसल मेहता ने इस किताब पर फिल्म बनाई है और डायरेक्शन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे हैं. वहीं संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.