Kirron Kher को स्पेशल अंदाज में Anupam Kher ने किया बर्थडे विश- PHOTOS
किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण खेर के बर्थडे पर उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर उन्हें काफी मिस कर रहे हैं.
- किरण खेर आज मना रही हैं अपना 65वां बर्थडे
- किरण खेर के बर्थड पर अनुपम खेर ने किया विश
- देखिए किरण खेर की ये पुरानी फोटो
Trending Photos

नई दिल्ली: किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण खेर के बर्थडे पर उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. दरअसल अनुपम खेर इन दिनों मुंबई में हैं और किरण खेर चंडीगढ़ में. अनुपम खेर ने किरण के बर्थडे पर उनकी एक Throwback फोटो शेयर की है. इस फोटो में किरण बेहद यंग और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस फोटो के साथ अनुपम खेर ने किरण को बर्थडे विश भी किया है.